Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल मुक़ाबले पर ICC ने जताई नाराजगी, पिच को दी ‘असंतोषजनक’ रेटिंग

आईसीसी ने नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की पिच को 'असंतोषजनक' रेटिंग दी है। वहीं 26 जून को त्रिनिदाद में अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में उपयोग की गई पिच पर भी नाराजगी जताई है।

2 min read
Google source verification

ICC Pitch Ratings, T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम और त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिचों पर सवाल खड़े किए हैं। टी 20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के दो महीने के बाद आईसीसी ने यह स्वीकार किया कि न्यूयॉर्क और तरौबा की पिच अच्छे स्तर की नहीं थी।

आईसीसी ने नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की पिच को 'असंतोषजनक' रेटिंग दी है। वहीं 26 जून को त्रिनिदाद में अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में उपयोग की गई पिच पर भी नाराजगी जताई है। इस मुक़ाबले में अफगानिस्तान की टीम 12 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच हुआ था, उसे संतोषजनक बताया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच जो सेमीफाइनल वाली पिच को ‘संतोषजनक’ बताया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल की पिच ‘बहुत अच्छा’ बताया गया।

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में कई खिलाड़ियों को चोट भी लगी थी। पिच के दोहरे उछाल ने रोहित शर्मा को भी चोटिल हुये और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इसके अलावा उसे मैच में हैरी ट्रैक्टर और ऋषभ पंत को भी चोट लगी थी।

टूर्नामेंट के दौरान एंडी फ्लावर ने उस पिच को खतरनाक होने के बेहद करीब बताया था। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि पिच को चौंकाने वाली है। न्यूयॉर्क का मैदान मात्र पांच महीने में तैयार किया गया था। विश्वकप के दौरान वहां के पिचों की बेहद आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने भी स्वीकार किया कि वहां की पिचों का स्तर बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। टूर्नामेंट के कुल आठ मैच न्यूयॉर्क में खेले गए थे। एक बात यह भी थी कि वहां कम छोटे अंतराल पर मैच कराये जा रहे थे।