Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL W vs SA W Match Highlights: महिला विश्व कप 2025 में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद टॉप-2 में पहुंची साउथ अफ्रीका

Sri Lanka Women vs South Africa Women Match Highlights: महिला विश्‍व कप में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बारिश बाधित मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

2 min read

भारत

image

lokesh verma

Oct 18, 2025

Sri Lanka Women vs South Africa Women Match Highlights

Sri Lanka Women vs South Africa Women Match Highlights: साउथ अफ्रीकी ओपनर लौरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स। (फोटो सोर्स: IANS)

Sri Lanka Women vs South Africa Women Match Highlights: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में सह-मेजबान श्रीलंका की हार का सिलसिला जारी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए बारिश बाधित मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब श्रीलंका का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है। जबकि इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। यहां से उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्‍का है।

बारिश के चलते 20-20 ओवरों का हुआ मुकाबला

बारिश से प्रभावित मैच 50 की जगह 20-20 ओवरों का हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 105 रन बनाए। श्रीलंका के लिए विस्मी गुनारत्ने ने 33 गेंद पर 34 रन बनाए। इसके अलावा चमारी अट्टापट्टू ने 11, हर्षिता समरविक्रमा ने 13, कविशा दिल्हारी ने 14, और निलाक्षिका सिल्वा ने 18 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मल्बा ने 3, मसाबाता क्लास ने 2, और नादिन डे क्लार्क ने 1 विकेट लिए।

लौरा ने खेली कप्‍तानी पारी

121 का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका ने 14.5 ओवर में बिना विकेट खोए 125 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 10 विकेट से जीत लिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 47 गेंद पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 60 और ताजमिन ब्रिट्स ने 42 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की तीसरी हार

श्रीलंका की पांचवें मैच में तीसरी हार थी। दो मैच बारिश की वजह से धुले हैं। बारिश की वजह से रद्द हुए मैच की वजह से ही श्रीलंका को 2 अंक मिले हैं। सह-मेजबान होने और हर मैच कोलंबों में खेलने के बावजूद श्रीलंका का प्रदर्शन विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा है और टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। श्रीलंका अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे स्थान

वहीं इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे स्थान पर चली गई है। दक्षिण अफ्रीका के पांचवें मैच में यह चौथी जीत थी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ही श्रीलंका की सेमीफाइनल खेलने की संभावना अब समाप्त हो चुकी है।