ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की तैयारी में जुटे विराट कोहली, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Shane Watson Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना। इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। भारत की कमान जहां नए कप्तान शुभमन गिल के हाथ में होगी तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। भारतीय टीम के लिए ये साल अभी तक काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने वनडे सीरीज को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने कहा कि भारतीय वनडे टीम ने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक सभी मैच जीते हैं. लेकिन अब इसका क्या नतीजा होगा? गौतम गंभीर ने भी आकर वास्तव में अविश्वसनीय प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को स्वतंत्र होकर खेलने दिया है, उन्हें गलती करने की टेंशन नहीं है। वास्तव में भारतीय खिलाड़ियों के पास अविश्वसनीय कौशल हैं।
वॉटसन ने कहा कि मेरे लिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत ने पूरे साल इतना शानदार प्रदर्शन किया है। क्या मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया उस अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा? हां, अभी तक मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना बहुत मुश्किल है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही शानदार प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि वह अच्छा खेल रहे हैं। यह देखने लायक सीरीज होगी।
यहां बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यहां अब तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं और तीनों ही उसने जीते हैं। वह भारतीय टीम की बात करें तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में उसने अब तक यहां कोई भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में भारत को यहां कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
Updated on:
17 Oct 2025 02:07 pm
Published on:
17 Oct 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग