
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय चोटिल हुईं प्रतिका रावल। (फोटो सोर्स: एक्स@/RevSportzGlobal)
Pratika Rawal ruled out of Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने का सपना देख रही भारतीय महिला टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका झटका लगा है। भारत के लिए विश्व कप के अभियान में इससे बुरी खबर और क्या हो सकती थी। टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं। दिल्ली की इस युवा ओपनर को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई थी।
रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट में सोमवार 27 अक्टूबर को पुष्टि की गई है कि प्रतिका रावल चोट के चलते महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो गई हैं। दरअसल, यह घटना नवी मुंबई में बारिश से प्रभावित मैच के दौरान घटी थी। बांग्लादेश के 21वें ओवर के दौरान बाउंड्री पर गेंद को फील्ड करने की कोशिश में रावल का पैर जमीन में धंस गया था, जिससे उनका टखना और घुटना बुरी तरह मुड़ गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
अब 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल टीम इंडिया के पास उनकी जगह लेने के लिए पर्याप्त विकल्प नहीं है। मुमकिन है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अमनजोत कौर को ओपन कराएं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका की गैरमौजूदगी ये जिम्मेदारी निभाई थी। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी, जब तक कि किसी चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट नहीं लिया जाता। हालांकि, शैफाली वर्मा एक विकल्प हैं, जिन्हें शुरुआती चयन में नजरअंदाज कर दिया गया था, वे एक सलामी बल्लेबाज़ हैं और कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी हैं।
बता दें कि प्रतिका रावल ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह स्मृति मंधाना के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 51.33 के औसत और 77.78 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले को जीतने के बाद ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला था।
Updated on:
27 Oct 2025 01:48 pm
Published on:
27 Oct 2025 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
Women's World Cup 2025

