Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड को हराने वाला दिन था… जीत से चूकने पर छलका पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का दर्द

महिला विश्व कप में अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी पाकिस्‍तान के पास बुधवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत का मौका था, लेकिन बारिश के चलते मैच धुल गया। इस मैच के रद्द होने से पाकिस्‍तान की कप्‍तान फातिमा सना बेहद निराश नजर आईं।

2 min read

भारत

image

lokesh verma

Oct 16, 2025

ENG W vs PAK W Match Highlights

पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान फातिमा सना। (फोटो सोर्स: IANS)

महिला विश्व कप 2025 में बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश की वजह से पाकिस्तान इंग्लैंड को हराने का मौका चूक गई। इस बारिश बाधित मैच में पाकिस्‍तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 31 ओवर में 131 रनों का लक्ष्‍य मिला था। पाकिस्‍तान ने 6.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे कि बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द कर दिया गया। इससे पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना काफी निराश नजर आईं।

हम मैच जीत जाते तो मुझे ज्यादा खुशी होती- फातिमा

मैच के बाद फातिमा ने कहा कि यह वो दिन था, जब हम उन्हें हरा सकते थे। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी थी। मैंने इस पिच पर कई प्रदर्शन देखे हैं, इसलिए मुझे पता था कि यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। मैंने बस सही जगह पर गेंदबाजी करने और स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन, अगर हम मैच जीत जाते तो मुझे ज्यादा खुशी होती।

'हमें बस अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत'

फातिमा ने अपने शीर्ष क्रम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुनीबा और ओमैमा ने अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले दो मैचों में हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें बस अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। उम्मीद है कि हम ऐसा करेंगे।

'टीम शुरुआती दौर में ही हार गई'

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि उनकी टीम शुरुआती दौर में ही हार गई। पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की। फातिमा और डायना ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमारे लिए मैच में बने रहना मुश्किल कर दिया। बारिश के कारण ब्रेक लग गया। मुझे लगा कि चार्ली और एम ने आखिरी छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की जिससे हम उस स्कोर तक पहुंच पाए। हम अच्छा नहीं खेले। हमें नए मैदानों और परिस्थितियों के साथ जल्दी से तालमेल बिठाना होगा।

दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटा गया

बारिश से प्रभावित मैच को 50 की जगह 31 ओवर का किया गया था। 31 ओवर में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 113 का लक्ष्य दिया गया था। पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 6.4 ओवर में 34 रन बना लिए थे, तभी बारिश फिर शुरू हो गई। काफी देर तक इंतजार के बाद अंपायरों ने दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटते हुए मैच रद्द कर दिया।

पाकिस्तान के पास विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने का मौका था। टीम पूर्व के अपने तीन मैच हार चुकी है। इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम हो गई है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग