Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: सिडनी में विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, वनडे क्रिकेट का ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Virat Kohli ODI Runs: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 168 रन की साझेदारी की और अपनी 74 रन की पारी में टीम इंडिया के लिए विनिंग रन भी बनाए।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli

कोहली ने सिडनी में रचा इतिहास (फोटो- IANS)

IND vs AUS 3rd ODI 2025: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की। पहले और दूसरे मैच में खाता खोलने में असफल रहे कोहली ने 74 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने जड़ा 54वां अर्धशतक

विराट कोहली ने 81 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में विराट ने 7 चौके लगाए। पारी का 54वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। विराट के वनडे में 14,255 रन हो गए। वे अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2012 के बीच 463 मैचों की 452 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 44।83 की औसत से 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाते हुए 18,426 रन बनाए हैं। तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 है। विराट कोहली ने 2008 से 2025 के बीच 305 मैचों की 293 पारियों में 46 बार नाबाद रहते हुए 57।71 की औसत से 14,255 रन बनाए हैं। विराट ने 51 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं। कुमार संगाकारा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। संगाकारा ने 404 मैचों की 380 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 41।98 की औसत से 14,234 रन बनाए हैं। संगाकारा ने 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली और तेंदुलकर के कुल वनडे रनों के बीच 4,000 से ज्यादा रनों का फासला है। कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो तेंदुलकर के करीब हैं। उनका करियर संभवत: वनडे क्रिकेट विश्व कप 2027 तक हो सकता है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर का वनडे में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहने वाला है।