रोहित शर्मा (IANS)
IND vs AUS ODI Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं। रोहित शर्मा ने जहां वनडे (ODI Cricket) और टी20 में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं तो कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नए कीर्तिमान लिखे हैं। दोनों खिलाड़ी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वर्ल्डकप 2027 (ICC Cricket World Cup 2027) तक अपने वनडे करियर को जारी रखना चाहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia 2025) पर आखिरी बार जा रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने दोनों खिलाड़ियों को ग्रेंड फेयरवेल देने की तैयारी कर ली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को विशेष विदाई देने की योजना बनाई है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और रोहित इस साल ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और यह दौरा उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन हो सकता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने एक वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, "यह आखिरी बार हो सकता है जब हम विराट कोहली और रोहित शर्मा को हमारे देश में खेलते देखें। अगर ऐसा है, तो हम चाहते हैं कि उनकी विदाई शानदार हो और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अतुलनीय योगदान को सम्मान मिले।" कोहली और रोहित अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलने वाले थे लेकिन बांग्लादेश में खराब माहौल की वजह से सीरीज को स्थगित कर दिया गया। दोनों खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं और उसके बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य है कि उनके बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा लें। CA लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों की BBL में भागीदारी चाहता है, लेकिन बीसीसीआई के नियम इस राह में बाधा बन जाते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन नियमों को बदलने के लिए लगातार BCCI से संपर्क में है। ऐसे में रोहित और विराट कोहली को वनडे सीरीज के बाद शानदार फेयरवेल देकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनसे BBL में खेलने का भरोसा चाहता है।
Published on:
14 Oct 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फिर बदलेगा कप्तान! 8 साल पहले डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर को मिल सकती है कमान