
भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)
IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हारने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब बदले हुए फॉर्मेंट में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम दौरे पर इस सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे का हिसाब बराबर करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 चुनी है।
पार्थिव पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर भारतीय प्लेइंग-11 में जगह दी है। उन्होंने तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है। उन्होंने 5वें नंबर पर संजू सैमसन को रखा है। ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को जगह दी है।
तेज गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह दी है, जबकि स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
Updated on:
27 Oct 2025 11:19 pm
Published on:
27 Oct 2025 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग

