4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विराट कोहली नहीं, ये दिग्गज है RCB को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने का मुख्य सूत्रधार

आरसीबी को IPL 2025 का खिताब जिताने में पर्दे के पीछे से हेड कोच एंडी फ्लावर का अहम रोल रहा है। जिम्बाब्वे के 57 वर्षीय पूर्व कप्तान का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच में शुमार हैं। इससे पहले वह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग टीमों को खिताब जिता चुके हैं।

भारत

lokesh verma

Jun 09, 2025

The RCB team after winning the IPL 2025 title. (Photo source: Screenshot)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आखिरकार अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीत लिया है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद 18वें सीजन में जाकर उसका ये सपना पूरा हो गया है। भले ही इस खिताब को जिताने का श्रेय टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे ज्यादा 657 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली या टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को दिया जा रहा हो। लेकिन आरसीबी को चैंपियन बनाने का मुख्य सूत्रधार कोई और ही है, जिसने पर्दे के पीछे से महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

हेड कोच एंडी फ्लावर मुख्‍य सूत्रधार

दरअसल, आरसीबी को आईपीएल 2025 का खिताब जिताने में पर्दे के पीछे से हेड कोच एंडी फ्लावर अहम भूमिका निभाई है। जिम्बाब्वे के 57 वर्षीय पूर्व कप्तान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच माने जाते हैं, जिन्होंने आरसीबी से पहले अलग-अलग फॉर्मेट में कई टीमों को चैंपियन बनाया है। आइये एक नजर डालते हैं कि इससे पहले वह अपनी कोचिंग से किस-किस टीम को कौन सा खिताब जिता चुके हैं।

इन टीमों की बदल दी किस्मत

इंग्लैंड - एशेज टेस्ट सीरीज 2009 

इंग्लैंड - टी20 विश्व कप 2010 

इंग्लैंड - एशेज टेस्ट सीरीज 2010-11

इंग्लैंड - एशेज टेस्ट सीरीज 2013

मराठा अरेबियंस - अबु धाबी टी20 2019

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

मुल्तान सुल्तांस - पाकिस्तान सुपर लीग 2021 

ट्रेंट रॉकेट्स - द हंड्रेड टूर्नामेंट 2022 

गल्फ जायंट्स - आईएलटी-20 2023 

आरसीबी - आईपीएल 2025