
woman murder case including husband 4 arrested
mp crime: मध्यप्रदेश के छतरपुर में सिंचाई कॉलोनी में महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतिका के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते पति ने साजिश रचकर पत्नी की हत्या करवाई थी। पुलिस के अनुसार सिंचाई कॉलोनी निवासी महिला कोमल यादव की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होना सामने आया, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदिग्धों से पूछताछ की। जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतिका के पति दशरथ यादव ने पारिवारिक कलह के कारण अपने साथियों को प्लॉट का लालच देकर हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतिका का पति दशरथ यादव निवासी सिंचाई कॉलोनी छतरपुर, अर्जुन श्रीवास निवासी ग्राम बसारी हाल टीपी नगर, आशीष विश्वकर्मा निवासी ग्राम दौनी हाल टीपी नगर तथा आरती पति आशीष विश्वकर्मा निवासी ग्राम दौनी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दशरथ यादव पूर्व में भी मारपीट और एससी-एसटी अधिनियम से जुड़े मामलों में संलिप्त रहा है। फिलहाल सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Published on:
22 Jan 2026 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
