Tata Motors Shares Fall: भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 7% से अधिक की गिरावट आई। बता दें कि तिमाही लाभ में उम्मीद से अधिक गिरावट दर्ज की गई, जिसके कारण कई ब्रोकरेज फर्मों को शेयर के मूल्य लक्ष्य में कटौती करनी पड़ी। ऑटो निर्माता (Automaker) का स्टॉक लगभग पांच महीनों में अपने सबसे खराब दिन पर था, और बेंचमार्क Nifty 50 सूचकांक पर सबसे ज्यादा नुकसान में था, जो शुरुआती कारोबार में स्थिर था। LSEG की ओर से संकलित आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को तीसरी तिमाही के लाभ में 22% की गिरावट दर्ज किए जाने के बाद कम से कम सात ब्रोकरेज़ ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर मूल्य लक्ष्य घटा दिए हैं, जबकि तीन ने अपनी रेटिंग घटा दी है।
नुवामा ने Tata Motors के शेयर पर रेड्यूस की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दिए हैं। जेफरीज ने 660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी अब मौजूदा स्तरों से टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट और गहरा सकती है। गोल्डमैन सेस ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 800 रुपए कर दिया है। इन ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि Q4FY25 में JLR के EBIT मार्जिन में सुधार होगा और कंपनी सालाना आधार पर 8.5% से अधिक मार्जिन बनाए रखेगी। शेयरधारकों के सामने सवाल है कि TATA Motors के स्टॉक में बना रहा जाए या बेच दिया जाए। आइए जानते हैं कि इस पर ब्रोकरेज की इस पर क्या राय है-
+ Nomura – Buy रेटिंग, Target Price ₹990
+ Morgan Stanley – ओवरवेट, टारगेट प्राइस ₹853 (पहले ₹920)
+ Macquarie – आउटपरफॉर्म, टारगेट ₹1,278
+ CLSA – अक्युमुलेट, टारगेट प्राइस ₹930 (पहले ₹968)
- Jefferies – डाउनग्रेड टू अंडरपरफॉर्म, टारगेट ₹660 (पहले ₹930)
- Goldman Sachs – न्यूट्रल, टारगेट प्राइस ₹800 (पहले ₹830)
Published on:
30 Jan 2025 04:43 pm