12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sarzameen: पृथ्वीराज और काजोल का है 45 साल पुराना रिश्ता, जानिए क्या है कनेक्शन

Prithviraj-Kajol Past Story: अभिनेता पृथ्वीराज और काजोल का क्या है, फैमिली कनेक्शन? इस पर एक्टर ने 45 साल पुराने रिश्ते के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि …

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 25, 2025

Prithviraj-Kajol
‘सरजमीन’ एक्टर पृथ्वीराज ने काजोल को लेकर बताई 45 साल पुरानी बात (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Sarzameen Movie Update: पृथ्वीराज-काजोल स्टारर फिल्म ‘सरजमीन’ (Sarzameen) आज, 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा (JioCinema) पर स्ट्रीम की गई है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान और भी नजर आने वाले हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म है।

इस बीच एक्टर पृथ्वीराज ने अपने और काजोल की 45 साल पुरानी फैमिली कनेक्शन के बारे में बात साझा की।

जानें क्या है 45 साल पुराना फैमिली कनेक्शन

बात 1980 की है। उन दिनों एक फिल्म आई थी, ‘थलिरिट्टा किनाक्कल’ (1980) जिसका निर्देशन पी. गोपीकुमार ने किया था और लेखन पी. चंद्रकुमार ने किया था।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि मेरा और काजोल का बहुत पुराना पारिवारिक रिश्ता है। ‘थलिरिट्टा किनाक्कल’ फिल्म में मेरे पिता सुकुमारन और काजोल की माँ तनुजा ने एक साथ काम किया था। दोनों ने फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी।

पति-पत्नी की भूमिका में पृथ्वीराज-काजोल

45 साल पुरानी फैमिली कनेक्शन एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिली है। फिल्म ‘सरजमीन’ में पृथ्वीराज-काजोल पति-पत्नी की भूमिका में हैं। जबकि इब्राहिम अली खान बेटे का किरदार निभा रहे हैं।

इसके अलावा एक्टर ने आगे बताया जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तो मैंने काजोल से बात की और कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे माता-पिता ने साथ में काम किया है, लेकिन मुझे यकीन नहीं हो रहा है।’

बाद में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो लोगों ने मुझे उस पुरानी फिल्म की तस्वीरें और क्लिप्स भेजनी शुरू कर दीं। यह देखकर मैं हैरान रह गया कि वाकई ऐसा हुआ था।

मैं नेपो किड था …

अपने पिता के करियर और विरासत पर बात करते हुए अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने माना कि वह एक नेपो किड (स्टार किड) हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म इसलिए मिली क्योंकि वो उस किरदार के लिए सबसे योग्य नहीं, बल्कि उनके पिता की वजह से चुने गए थे।

पृथ्वीराज ने कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे इंडस्ट्री में एंट्री अपने पिता की वजह से मिली, लेकिन उसके बाद मैंने अपनी पहचान खुद मेहनत से बनाई, और आखिर में यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।"