
परम सुंदरी फर्स्ट लुक
Param Sundari First Look: मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला लुक जारी कर दिया है। ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये पहली बार है जब ये दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
मूवी की पहली झलक में सिद्धार्थ को उत्तर भारतीय लड़के और जान्हवी को दक्षिण की लड़की के रूप में पेश किया गया है। पोस्ट में लिखा गया- "जहां उत्तर की आग मिले दक्षिण की नजाकत से, वहां बनती है साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी।"
सोशल मीडिया पर लोग इसके फर्स्ट लुक वीडियो पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- "सिद्धार्थ मल्होत्रा 11 साल बाद रॉम-कॉम में हैं और ये लंबा इंतजार पूरी तरह से सार्थक है।" एक अन्य ने ट्विटर पर लिखा- "ये जोड़ी बिल्कुल नई लगती है और स्क्रीन पर पूरी तरह से काम करेगी।"
इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘दसवीं’ जैसी फिल्म बनाई थी। फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजान। ‘परम सुंदरी’ की कहानी एक उत्तर भारतीय युवक और एक दक्षिण भारतीय युवती के बीच हुए प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शूटिंग केरल की खूबसूरत वादियों में की गई है, जो इसे एक अलग विजुअल अपील देती है।
दिनेश विजान ने इस फिल्म को ‘साथिया’ जैसी क्लासिक फिल्मों से प्रेरित बताया है। उनके अनुसार इसमें टेक्नोलॉजी के कुछ दिलचस्प एलिमेंट भी जोड़े गए हैं, जो इस प्रेम कहानी को एक नया मोड़ देंगे।
‘परम सुंदरी’ को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रोमांस, कल्चर, कॉन्फ्लिक्ट और इमोशन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
Updated on:
29 May 2025 03:05 pm
Published on:
29 May 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

