Manoj Bajpayee Speaks About Working With Yash Chopra On the Sets Of 'Veer Zara'
Manoj Bajpayee on Yash Chopra: हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी कई कारणों से चर्चा में रहते हैं। मनोज ने अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। मनोज ने 'सत्या' में भीखू म्हात्रे से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सरदार खान तक की अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। मनोज न सिर्फ फिल्मों में बल्कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। मनोज बाजपेयी ने अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं। खासकर उनकी फिल्में भी मेनस्ट्रीम फिल्मों से अलग होती थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं, मनोज बाजपेयी ने यश चोपड़ा जैसे बड़े निर्देशक के साथ केवल एक फिल्म में गेस्ट की भूमिका में नजर आए थे।
मनोज बाजपेयी ने शेयर किया अपना अनुभव
मनोज बाजपेयी ने यश चोपड़ा की 2004 की फिल्म 'वीर जारा' में प्रीति जिंटा के मंगेतरकी भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे यश चोपड़ा ने उन्हें इस भूमिका के लिए राजी किया।
वीर जारा फिल्म को लेकर मनोज वाजपेयी ने किया खुलासा
मनोज बाजपेयी ने बताया कि पिंजर फिल्म देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें 'वीर जारा' ऑफर की थी। यूट्यूब चैनल 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा, "वीर जारा में काम करना मेरे लिए वह बड़ा पल था। खास बात ये थी कि मैं अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ लंबे समय बाद मिल रहा था।"
पहले से ही शाहरुख खान को जानते थे मनोज बाजपेयी
उन्होंने आगे कहा, "मैं और शाहरुख दिल्ली के वक्त से एक दूसरे को जानते थे। हम दोनों रोज-रोज नहीं मिलते थे, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में करते हैं। मैं शाहरुख को दिल्ली से जानता था, इसलिए इस फिल्म के लिए मैं उनके साथ समय बिता सका और यश चोपड़ा जैसे बड़े निर्देशक से बहुत कुछ सीख सका।"
सेट पर खूब बात करते थे मनोज बाजपेयी और यश चोपड़ा
सेट पर 4 से 5 दिन काम करने के दौरान यश चोपड़ा और मनोज बाजपेयी खूब बातें किया करते थे। इस बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, "हम सभी उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। यशजी और मैं सेट पर काफी बातें किया करते थे। मनोज ने कहा, "उनका स्पष्ट बात करने का तरीका मुझे काफी पसंद आता था।"
काम देने से पहले यश चोपड़ा ने मनोज से कही ये बात
मनोज ने बताया, "उन्होंने मुझे साफ कर दिया कि 'मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्में नहीं बनाता हूं, क्योंकि तुम एक अलग जॉनर के शानदार कलाकार हो। लेकिन मैं आशा करता हूं की भविष्य में मेरे पास कुछ और होगा और मुझे उम्मीद है कि तुम उसमें काम करने के लिए सहमत होगे।' वह बहुत विनम्र व्यक्ति थे।"
मनोज बाजपेयी ने निभाया था ये रोल
बता दें, सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'वीर जारा' में मनोज बाजपेयी ने प्रीति के मंगेतर का रोल प्ले किया था। फिल्म में मनोज का रजा शराजी वाला किरदार काफी छोटा था, लेकिन मनोज के मुताबिक उनके लिए वह रोल काफी मायने रखता है।
ओटीटी पर कई सीरीज में दिखाई दे रहे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। दर्शकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की है। इसके साथ ही मनोज की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के नए सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: मनोज वाजपेयी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'मैं आ रहा हूं...', फैंस 'फैमिली मैन 3' को लेकर हुए एक्साइटेड
Published on:
26 Mar 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग