Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्देशक का खुलासा: किसी के पास नहीं थे पैसे, ऐसे हुई दिवंगत अभिनेता Irrfan Khan और Manoj Bajpayee की दोस्ती

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता ‘मनोज बाजपेयी’ और दिवंगत एक्टर ‘इरफान खान’ की दोस्ती का राज खुल गया है। निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 16, 2024

friendship of Manoj Bajpayee and Irrfan Khan

friendship of Manoj Bajpayee and Irrfan Khan

निर्देशक निखिल आडवाणी (Director Nikhil Advani) ने एक बार दिवंगत इरफान खान, मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के साथ चाय की कभी नहीं खत्म होने वाली चुस्कियों के साथ बिताए पलों को याद किया।

बनारस, कानपुर या बरेली की चाय सबसे अच्छी है या नहीं, इस पर इस मुद्दे से प्रेरित उनकी चर्चाओं ने जीवन, सिनेमा और इन दोनों के बीच की हर चीज को छुआ। आडवाणी ने बताया कि कैसे चाय पीते हुए उनकी दोस्ती पनपी और कुछ यादगार बातचीत हुई।

किसी के पास नहीं थे पैसे फिर भी घूमते थे एक साथ

साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट 'साइरस सेज' पर बोलते हुए, निखिल ने शेयर किया, "हम सभी मनोज बाजपेयी, इरफान खान, अनुराग कश्यप एक साथ घूमते थे। उस समय, किसी के पास पैसे नहीं थे। नियम यह था कि आप खाना खा सकते हैं, लेकिन अगर आपको शराब चाहिए, तो आपको अपना खुद का लाना होगा। लोग अपना हिस्सा लेकर आते थे, और वहां एक छत थी जहां हम दो या तीन दिन सिर्फ बातें करते हुए बिताते थे।

वे इस बात पर बहस करते थे कि बनारस की चाय कानपुर या बरेली की चाय से बेहतर है या नहीं। मैं, साउथ बॉम्बे का लड़का होने के कारण, इससे अपरिचित था - बनारस की चाय क्या है? कानपुर की चाय? वे इसके बारे में इतने भावुक क्यों थे और इतनी शुद्ध हिंदी में इस पर चर्चा क्यों करते थे?"

आडवाणी ने फिल्म निर्माता करण जौहर से जुड़ा किस्सा याद किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका और करण जौहर पड़ोसी थे और मौका पाकर वो करण को चिढ़ाने लगे थे।

जाने-माने निर्देशक हैं निखिल आडवाणी

अगर निखिल आडवाणी (Director Nikhil Advani) के काम की बात करें तो उन्होंने 'बाटला हाउस', 'दिल्ली सफारी', 'सलाम-ए-इश्क', 'पटियाला हाउस' और 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उनका नया प्रोजेक्ट, 'फ्रीडम एट मिडनाइट', डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की प्रतिष्ठित पुस्तक से प्रेरित है।

आडवाणी द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला हैं और इसका प्रीमियर 15 नवंबर को सोनी लिव पर हुआ।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस ने कहा, 'बॉलीवुड में मेरे से ज्यादा ग्लैमरस कौन होगा? लोगों को मैंने कपड़े पहनना सिखाया है'