Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत से पहले बेचैन थे किशोर कुमार, पत्नी और बेटों को दिए थे ये संकेत

Kishore Kumar Death: लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था। उनके बेटे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहले ही अपनी मौत का आभास हो गया था।

2 min read
Google source verification
kishore-kumar-death-before-signs-reveals-amit-kumar-interview

किशोर कुमार

Kishore Kumar Death: फिल्म इंडस्ट्री के महान गायक किशोर कुमार ने सिर्फ 58 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए थे। उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा था, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनका चहेता सिंगर अब नहीं रहा।

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शायद किशोर दा को अपनी मौत का आभास हो गया था।

यह भी पढ़ें: मुमताज को इस फिल्म से निकालना चाहते थे जितेंद्र, डायरेक्टर से की शिकायत, मुंह लटका कर वापस लौटना पड़ा!

पत्नी से कही थी ये बात

अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता ने अपने आखिरी पलों में कुछ चौंकाने वाली बातें कहीं थीं। उन्होंने अपनी पत्नी लीना चंद्रावरकर से कहा था-"मुझे हार्ट अटैक आ सकता है"।

यह भी पढ़ें: ‘कभी खुशी कभी गम’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली है मां, पति संग शेयर की गुड न्यूज

क्योंकि किशोर कुमार अक्सर मजाक किया करते थे, तो लीना ने इसे भी मजाक समझा। लेकिन कुछ ही मिनट बाद किशोर कुमार जमीन पर गिर पड़े। शुरू में सभी को लगा कि ये भी कोई प्रैंक है, लेकिन जल्दी ही सबको एहसास हुआ कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।

अंदर से परेशान थे किशोर कुमार

अमित कुमार ने बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ, वे एक फिल्म शूटिंग के लिए कनाडा गए हुए थे। किशोर दा ने उन्हें घर लौटते समय कई सामान लाने की लिस्ट दी थी और कहा था-"अगर ये सब नहीं लाए तो घर में घुसने नहीं दूंगा।"

हालांकि वो बाहर से खुश लग रहे थे, लेकिन अंदर से काफी चिंतित और बेचैन थे। उन्हें बार-बार ऐसा लग रहा था कि बेटे के आने के साथ ही कुछ अनहोनी हो सकती है। किशोर कुमार ने अपने छोटे बेटे सुमित कुमार से कहा था कि वो स्विमिंग के लिए न जाएं। ये भी उनके डर और बेचैनी को दर्शाता है। शायद उन्हें अपने अंत का पूर्वाभास हो गया था।

अंतिम समय तक रहे एक्टिव

किशोर दा का जीवन हमेशा एक्टिव और जोश से भरा रहा। उनके आखिरी पल तक उन्होंने खुद को खुशमिजाज दिखाया, लेकिन अंदर ही अंदर वो कुछ महसूस कर रहे थे, जिसे वो शब्दों में नहीं कह पाए।