Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर बॉलीवुड में उत्सव-सा नजारा देखने को मिला। पहली बार करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास था। आम महिलाओं की तरह ही एक्ट्रेसेज ने भी व्रत और पूजा की तैयारी में दिन बिताया, मौका जो इतना खास था।
पहली बार Karwa Chauth सेलिब्रेट कर रहे ये कपल
हाल ही में कई सितारे शादी के बंधन में बंधे। इनमें एक्ट्रेस यामी गौतम-आदित्य धर, सिंगर नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह, काजल अग्रवाल-गौतम किचलू, राणा-डग्गूबाती-मिहिका बजाज, आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल और इशिता दत्ता-वत्सल सेठ की जोड़ी शामिल है। इन कपल्स ने पहली बार करवा चौथ मनाया। अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर हर साल घर में करवा चौथ का बेहद शानदार आयोजन करती हैं। इस साल शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर, रीमा जैन, पद्मिनी कोल्हापुरे और शाजा मोरानी भी उनके घर पहुंचे।
सेलेब्स जिनका स्टाइल रहा ट्रेंडिंग
मीरा ने गुलाबी रंग का शरारा सेट पहना था। पद्मिनी कोल्हापुरे ने हरे रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, शाजा मोरानी भी लॉवर पैटर्न की गुलाबी ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। शिल्पा शेट्टी ने लाल रंग की सलवार कमीज के साथ मैचिंग चूडिय़ां, मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर में फोटो पोस्ट की। यामी गौतम ने अपने पहले करवा चौथ पर करीब 3 लाख रुपए की कीमत का ट्रेडिशनल बुलगारी मंगलसूत्र कैरी किया। एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे ने इस करवा चौथ पर अपनी शादी का 19 साल पुराना लहंगा और बुलगारी मंगलसूत्र कैरी किया।
Web URL: Karwa Chauth 2021: Stars trending continuously on social media
Published on:
24 Oct 2021 09:05 pm