
Ikkis Movie Release Date: मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उनकी पहली मूवी इक्कीस का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। खास बात ये है कि उनका डेब्यू बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के साथ होगा।
फिल्म ‘इक्कीस’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है। ये फिल्म अरुण खेतरपाल नाम के एक बहादुर सैनिक की जिंदगी पर बनी है, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
फिल्म ‘इक्कीस’ को 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये दिन गांधी जयंती का है और देशभक्ति के लिए खास माना जाता है, ऐसे मौके पर इस फिल्म को अच्छा फुटफॉल मिल सकता है। ये अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर पर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आए थे।
इस फिल्म से अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे, वो इसमें अरुण खेतरपाल के किरदार में हैं। धर्मेंद्र इसमें अरुण खेत्रपाल के पिता के रोल में दिखाई देंगे। वहीं जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
टीजर में दिखाया गया है युद्ध का माहौल, जवानों की बहादुरी, एक टेलीग्राम और अरुण खेत्रपाल के शहीद होने की खबर। सोशल मीडिया पर टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं जिन्हें अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं। जिन लोगों को देशभक्ति, युद्ध, और सच्ची कहानियों पर बनी फिल्में पसंद हैं उनके लिए ये फिल्म खास हो सकती है।
Updated on:
25 May 2025 10:44 am
Published on:
25 May 2025 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

