Hrithik Roshan 27 year old notes go viral
Hrithik Roshan Viral Notes: ऋतिक रोशन का 27 साल पुराना लिखा हुआ नोट हाल ही में वायरल हुआ है। यह नोट उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के समय लिखा था, जो अब 25वीं वर्षगांठ के मौके पर फिर से चर्चा में है। इस नोट में उन्होंने अपनी चिंताओं, प्रेरणाओं, और खुद पर विश्वास बनाए रखने की बातें लिखी थीं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता (Hrithik Roshan) ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इंस्टाग्राम पर नोट्स को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “27 साल पहले के मेरे नोट्स। मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था। अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं।”
अभिनेता ने आगे लिखा, “मुझे ये सब साझा करने में संकोच हो रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे अब बेहतर तरीके से कर सकता हूं।”
अभिनेता (Hrithik Roshan) ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि तब से अब तक, क्या बदला है? उन्होंने लिखा, “मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि तब से अब तक क्या बदला तो मुझे लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है। अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है। बस प्रक्रिया बची है। बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।”
ऋतिक ने कहा, “ ‘कहो ना प्यार है’ की 25वीं एनिवर्सरी है और मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मेरी रफ कॉपी में ये लिखा हुआ है। इनमें सिर्फ एक चीज जिससे मुझे राहत मिली, वह है लचीलापन। पहले पन्ने पर नीचे “एक दिन” लिखा है। ऐसा कोई दिन नहीं हुआ, यह कभी नहीं आया या शायद यह आया था लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि मैं तैयारी में था।”
इससे पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्हें यह पसंद नहीं कि कोई उन्हें ज्यादा तवज्जो दे। ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन से जुड़े कुछ अटपटे किस्सों का भी जिक्र किया था।
बता दें ऋतिक के फैंस के लिए यह साल कई रोमांचक फिल्मों से भरा होगा। ऋतिक रोशन 2025 (Hrithik Roshan Upcoming Movie) में अपनी कई बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्मों में शामिल हैं वॉर 2 और क्रिश 4, जिसमें वह धूम मचाते नजर आएंगे।
Updated on:
14 Jan 2025 06:10 pm
Published on:
14 Jan 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग