Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में ऋतिक रोशन, ‘होम्बले फिल्म्स’ संग मिलाया हाथ

Hrithik Roshan New Projects: ऋतिक रोशन और होम्बले फिल्म्स की जोड़ी ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट लाएगी। ऐसी उम्मीद है क्योंकि दोनों ने हाथ मिला लिया है।

1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 28, 2025

Hrithik Roshan-Hombale Films

Hrithik Roshan-Hombale Films

Hrithik Roshan Upcoming Movie: अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के साथ साझेदारी की है।

यह पहला मौका है जब ऋतिक रोशन होम्बले फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं। फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऋतिक इसमें किस भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, अभिनेता इस नए सहयोग को लेकर काफी उत्साहित हैं और दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हुए ऋतिक

होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने को लेकर ऋतिक ने बताया, "होम्बले ने पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन कहानी दी है। मैं उनके साथ साझेदारी करने और अपने दर्शकों को शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए उत्सुक हूं। हम बड़े सपने देख रहे हैं और इस सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

होम्बले फिल्म्स एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस के बारे में भी जानें

होम्बले फिल्म्स = कंटेंट क्रिएटर्स में से एक के रूप में तेजी से उभरा है। इस प्रोडक्शन हाउस ने बीते कुछ वर्षों में ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘चैप्टर 2’, ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ और ‘कांतारा’ जैसी पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों को प्रभावित किया है।

वहीं, ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘वॉर 2’ और ‘कृष 4’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘वॉर 2’ में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की शूटिंग के बीच बिगड़ी तबीयत, डेंगू की चपेट में एक्टर, जानें हेल्थ अपडेट