Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृता सुभाष का खुलासा: प्रोड्यूसर ने छूने की कोशिश की, बोलीं-कमर पर हाथ…

Amruta Subhash Casting Couch Experience: अमृता सुभाष ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर किया है। उनके साथ एक प्रोड्यूसर ने बुरी हरकत की थी।

2 min read
Google source verification
Chidiya-star-Amruta-subhash-casting-couch-experience-film-industry

एक्ट्रेस अमृता सुभाष

Amruta Subhash Casting Couch Experience: एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि थिएटर के दिनों में एक नाटक के दौरान एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनको गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

एक निर्माता ने की ऐसी हरकत

एक्ट्रेस ने कहा-"मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी और मुझे अचानक कमर पर किसी का हाथ महसूस हुआ। मैंने पलट कर देखा, वो एक मशहूर निर्माता था। मैंने गुस्से में कहा- तुमने अभी क्या किया? उसने बात को टालने की कोशिश की, मैंने कहा कि मुझे पता चला, वो क्या था? उसने कहा कुछ नहीं, तुम्हारा टॉप अभी ऊपर चला गया है। इस पर मैंने कहा कि इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है!"

यह भी पढ़ें: Criminal Justice को माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी ने पहले किया था रिजेक्ट, कहा था- ‘फिर रहने देते हैं’

अमृता ने किया खुलकर विरोध

अमृता ने साफ शब्दों में उस व्यक्ति का विरोध किया। उन्होंने कहा- "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे वहां छूने की? तुम ऐसा नहीं कर सकते।" वहां मौजूद लोग हैरान थे, क्योंकि वो आदमी इंडस्ट्री में बड़ा नाम था। कई लोगों ने उन्हें डराया कि इससे उनके रोल जा सकते हैं। लेकिन अमृता ने कहा-"भाड़ में जाए रोल! कोई भी मेरी मर्जी के बिना मुझे नहीं छू सकता।"

एक और घटना में अमृता ने बताया कि इंडस्ट्री के एक सीनियर शख्स ने उनसे बार-बार रात को मिलने का दबाव बनाया। एक्ट्रेस ने कहा-"मैं जानबूझकर उसके कमरे में गई और कहा-सर, आप मेरे पापा की उम्र के हैं। आप मुझसे ऐसा क्यों कह रहे हैं? उसके चेहरे पर शर्म आ गई। मैंने दरवाजा खुला रखा अपनी सेफ्टी के लिए।"

अमृता सुभाष ने सभी महिलाओं को एक सशक्त सलाह दी। वो कहती हैं-"अगर कोई पुरुष गलत नजरों से देखता है, तो उसकी आंखों में आंख डालकर जवाब दो। ऐसे लोग डर जाते हैं। अगर आप डरेंगी, तो वो और हावी होंगे।"

अमृता सुभाष की नई मूवी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमृता सुभाष बहुत जल्द फिल्म ‘चिड़िया’ में नजर आएंगी जिसमें विनय पाठक, आयुष पाठक, बृजेंद्र काला जैसे स्टार हैं। मेहरान अमरोही द्वारा निर्देशित ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।