Govinda Interview Mukesh Khanna: गोविंदा और बी.आर. चोपड़ा के बीच का यह किस्सा मशहूर टीवी शो महाभारत से जुड़ा है। वर्ष 1988 बी.आर. चोपड़ा ने गोविंदा को इस शो में एक किरदार निभाने का ऑफर दिया था, लेकिन गोविंदा ने इसे ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा को अभिमन्यु का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में व्यस्त होने के कारण इसे करने से इनकार कर दिया।
जब गोविंदा ने यह प्रस्ताव ठुकराया, तो बी.आर. चोपड़ा ने गुस्से में कहा था, "ये पागल है, इसे ऑफिस से बाहर निकालो!" दरअसल चोपड़ा को उम्मीद थी कि गोविंदा इस रोल को करने के लिए राजी हो जाएंगे, लेकिन उनके इनकार से वे काफी निराश हुए।
मुकेश खन्ना से बातचीत के दौरान एक्टर ने आगे बताया कि मेरी मां ने मुझसे कहा था कि बीआर चोपड़ा के सामने एक्टिंग करना और कहना है कि देखो आपकी सोच को मैं खा गया और मैंने वही किया।
बीआर चोपड़ा ने कहा कि क्या ये पागल है, बाहर निकालो इसको। तब मैंने उनसे कहा कि देखिए आप गोविंदा को अपने ऑफिस से बाहर निकाल रहे हैं। मेरी मां 9 फिल्में कर चुकी हैं वो आपकी सीनियर हैं। डेडी भी आपके सीनियर हैं। तब गुस्से में उन्होंने मेरी मां को भी पागल बताया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गोविंदा की मां चाहती थीं कि उनका बेटा सिर्फ बड़े पर्दे पर ही काम करे और फिल्मों में नाम कमाए। मां की इस सलाह पर चलते हुए, गोविंदा ने महाभारत का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
हालांकि गोविंदा ने महाभारत में काम नहीं किया, लेकिन उन्होंने फिल्मों में जबरदस्त सफलता हासिल की। जल्द ही वे 'इल्जाम' (1986), 'आंटी नंबर 1', 'शोला और शबनम', 'कुली नंबर 1' जैसी हिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए।
अगर वे महाभारत में काम करते, तो शायद उनकी करियर दिशा कुछ अलग होती, लेकिन उनकी मां के एक फैसले ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम तक पहुंचा दिया।
Published on:
10 Mar 2025 06:42 pm