
Amitabh Bachchan (सोर्स- एक्स)
Amitabh Bachchan Tweet on Social Media: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट अब चर्चाओं का विषय बन गया है। जी हां, बिग बी ने 31 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट किया जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया। अब बिग बी ने ऐसा क्या लिखा, जिस पर इतनी चर्चाएं होने लगीं, चलिए बताते हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'बात, अब सोशल मीडिया के द्वारे, होती है। भावनाओं का प्रदर्शन अब इमोजी से होता है।' बिग बी का ये ट्वीट साफ बताता है कि वो कोई ना कोई बात को लेकर बेहद दुखी हैं। सोशल मीडिया पर होने वाली चर्चाओं को लेकर अमिताभ ने जो ट्वीट किया उस पर भी कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
बिग बी के इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- 'सही कहा- अब बात शब्दों से कम और भावनाएं से ज्यादा बयान होती हैं। सोशल मीडिया ने जुबान को छोटा और इशारों को बड़ा कर दिया है।
एक और यूजर ने लिखा- 'दिल की बात अब लफ्जों में कम और इन चीजों में ज्यादा होती है!! लोग अब असलियत से ज्यादा परफेक्ट दिखने की कोशिश करते हैं। दूर के लोग पास आ गए हैं, पर पास बैठे लोग अक्सर फोन में खोए रहते हैं'
बता दें आखिरी बार अमिताभ बच्चन फिल्म 'कल्कि' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
Updated on:
31 Jan 2026 02:14 pm
Published on:
31 Jan 2026 02:12 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
