120 Bahadur Teaser Release: एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो मिलकर एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं जो देशभक्ति और बलिदान की मिसाल पेश करेगी। फिल्म का नाम है '120 बहादुर', जिसमें लीड रोल में नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर।
ऐसे में यदि आप देशभक्ति फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो देखिए मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’, जिसका टीजर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है।
128 सेकंड के टीजर में दमदार डायलॉग्स और सीन्स हैं। टीजर में फरहान कहते हैं, ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है।’
जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) के किरदार में हैं। टीजर (120 Bahadur) में दमदार डायलॉग और युद्ध के सीन्स दर्शकों का ध्यान खींचते हैं। 128 सेकंड के टीजर की शुरुआत सवाल के साथ होती है, “18 नवंबर को रेजांग ला में क्या हुआ था?” इसके बाद माइनस 24 डिग्री की कठिन परिस्थितियों में सैनिकों के हौसले को दिखाया गया है। फरहान का डायलॉग, “मेरे पिताजी कहते थे कि ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बल्कि बलिदान भी मांगती है। मुझे आखिरी दम तक लड़ना मंजूर है, मगर पीछे हटना नहीं,” सैनिकों की वीरता और समर्पण को दिखाती है।
इसके बाद 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के सीन के बीच आवाज आती है, “मैं चाहता हूं कि ये कहानी सच हो, मगर बिना किसी सबूत के कैसे?”
फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके साथ शहीद हुए 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है।
इस देशभक्ति से भरी फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म की शूटिंग बेहद कठिन हालात में हुई है, जी हां 14,000 फीट की ऊंचाई और -5 से -10 डिग्री तापमान में। इसके लिए फरहान ने न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक तौर पर भी कड़ी मेहनत की।
'120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
05 Aug 2025 04:41 pm