Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बदलते ही बढ़े मरीज! दिन में उमस, रात में ठंड से खांसी-जुकाम और सांस की तकलीफ में इजाफा…

CG Weather Alert: बिलासपुर जिले में अक्टूबर का आखिरी हता अब पूरी तरह से मौसमी बदलाव का संकेत दे रहा है। दिन में तेज धूप और हल्की उमस महसूस की जा रही है।

2 min read
Google source verification
मौसम बदलते ही बढ़े मरीज! दिन में उमस, रात में ठंड से खांसी-जुकाम और सांस की तकलीफ में इजाफा...(photo-patrika)

मौसम बदलते ही बढ़े मरीज! दिन में उमस, रात में ठंड से खांसी-जुकाम और सांस की तकलीफ में इजाफा...(photo-patrika)

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अक्टूबर का आखिरी हता अब पूरी तरह से मौसमी बदलाव का संकेत दे रहा है। दिन में तेज धूप और हल्की उमस महसूस की जा रही है, जबकि रात के समय ठंडी हवाएं सर्दी के मौसम की दस्तक दे रही हैं। इस मौसम के उतार-चढ़ाव ने लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया है।

जिला अस्पताल और सिस में सर्दी, बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ से पीड़ित मरीजों की संया तेजी से बढ़ गई है। डॉक्टरों के अनुसार दिवाली के बाद वायरल इंफेक्शन और सांस संबंधी बीमारियों के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

CG Weather Alert: दिन में उमस, रात में ठंडक का असर

वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। गौरतलब है कि राज्य से आधिकारिक रूप से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण अब भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने की स्थिति बनी हुई है।

दिन के समय आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) बढऩे से उमस महसूस हो रही है, जबकि शाम और रात की ठंडी नमी ठंडक का अहसास करा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक यह संक्रमण काल है ,यानी मौसम गर्मी से सर्दी में परिवर्तित हो रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

जिला अस्पताल और सिस के ओपीडी में रोजाना सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। बाल रोग और श्वसन विभाग में भी मरीजों की संया सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 30 से 40 प्रतिशत बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि यह मौसमी संक्रमण मुय रूप से कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और बदलते तापमान के कारण फैल रहा है।

बदलते मौसम में ऐसे रखें सेहत का ध्यान

  • गर्म कपड़े: सुबह-शाम ठंड में हल्के गर्म कपड़े पहनें।
  • पर्याप्त नींद: शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए नींद पूरी लें।
  • गुनगुना पानी पीएं: दिन में बार-बार हल्का गर्म पानी पीने से संक्रमण से बचाव होता है।
  • बाहर का खाना न खाएं: संक्रमण से बचने ताजे और घर के बने भोजन को प्राथमिकता दें।
  • सर्दी-जुकाम के लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान अधिकतम न्यूनतम

  • बिलासपुर 32.2 24.6
  • पेंड्रा 26.8 19.0
  • अंबिकापुर 30.0 17.5
  • रायपुर 33.6 24.9
  • जगदलपुर 32.5 21.9
  • दुर्ग 32.4 20.0

बरतें विशेष सावधानी

एमएस सिस डॉ. लखन सिंह ने कहा की संक्रमण के इस दौर में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। थोड़ी भी सर्दी या खांसी-जुकाम को नजरअंदाज न करें। बदलते मौसम के साथ शरीर की देखभाल ही सबसे अच्छा बचाव है।

जिले में कई जगह आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण सोमवार को जिले में कुछ जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।