डिजाइन और फीचर्स
2023 Honda CB300F के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट मिलती है। इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिसमें 5 लेवल ब्राइटनेस मिलती है। इस बाइक में एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है जिससे आप अपने स्मार्टफोन इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं। इसके फीचर्स की लिस्ट में स्प्लिट सीट्स के साथ सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी दिया गया है जो कि फिसलन की स्थिति में बाइक को बेहतर स्थिरता प्रदान करता है।
सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276mm Disk और रियर में 220mm ब्रेक्स दिए गए हैं। ये स्ट्रीट फाइटर बाइक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। वहीं सस्पेंशन के लिए CB300F के सामने की तरफ सुनहरे रंग के यूएसडी फोर्क और इसमें पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
इंजन और पावर
नई Honda CB300F में पावरफुल 293cc, आयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर OBD - II A compliant PGM-FI इंजन लगा है जोकि 18 kW की पावर और 25.6 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।
Published on:
12 Sept 2023 08:42 pm