31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamaha ने भारत में वापस मंगाए 3 लाख से ज्यादा स्कूटर, ब्रेक में मिली बड़ी खराबी, कहीं आपकी गाड़ी तो शामिल नहीं?

Yamaha Scooter Recall India: यामाहा ने ब्रेक की खराबी के कारण 3.06 लाख RayZR और Fascino हाइब्रिड स्कूटरों को वापस मंगाया। जानें कैसे चेक करें अपना स्कूटर और फ्री सर्विस की पूरी जानकारी।

1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jan 24, 2026

Yamaha RayZR and Fascino Hybrid Recall India 2026

Yamaha Scooter Recall India (Image: Yamaha India)

Yamaha Scooter Recall India: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपने दो सबसे लोकप्रिय मॉडल्स, RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid के लिए एक बड़ा रिकॉल (वापस बुलाने का आदेश) जारी किया है। कंपनी ने स्वीकार किया है कि इन स्कूटरों के ब्रेक सिस्टम में एक तकनीकी खराबी है, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकती है।

क्या है खराबी और किन पर होगा असर?

कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह समस्या उन स्कूटरों में देखी गई है जिनका निर्माण 2 मई 2024 से 3 सितंबर 2025 के बीच हुआ है।

खराबी का कारण: प्रभावित स्कूटरों के फ्रंट ब्रेक कैलिपर (Front Brake Caliper) की कार्यक्षमता में समस्या पाई गई है। यह हिस्सा ब्रेक लगाने की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाता है, और इसमें खराबी होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

प्रभावित संख्या: देशभर में कुल 3,06,635 स्कूटरों पर इस रिकॉल का असर पड़ेगा।

ग्राहकों के लिए जरूरी निर्देश: ऐसे करें जांच

अगर आपने ऊपर दी गई तारीखों के बीच स्कूटर खरीदा है, तो आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं।

  • यामाहा इंडिया की वेबसाइट पर 'Service' सेक्शन के अंदर 'Voluntary Recall Campaign' पर जाएं।
  • अपने स्कूटर का चेसिस नंबर (Chassis Number) वहां दर्ज करें।
  • यदि आपका स्कूटर प्रभावित लिस्ट में है, तो कंपनी द्वारा आपके स्कूटर का खराब पार्ट बिना किसी शुल्क के बदला जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए यामाहा के हेल्पलाइन नंबर 1800-420-1600 पर संपर्क किया जा सकता है।

मेंटेनेंस और रनिंग कॉस्ट

हाइब्रिड तकनीक होने के कारण इन स्कूटरों का मेंटेनेंस सामान्य स्कूटरों की तुलना में थोड़ा अलग होता है। सामान्य तौर पर इनकी सर्विस लागत 1,200 से 1,800 रुपये के बीच आती है। हालांकि, रिकॉल के तहत होने वाला काम पूरी तरह फ्री है, जिसके लिए ग्राहकों को कोई लेबर चार्ज भी नहीं देना होगा।

Story Loader