MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बुधवार को बुलेटिन जारी कर 36 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।
प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मंडला, डिंडोरी, जबलपुर और नर्मदापुरम जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान पर पहुंच गई है।
मौसम विभाग के भोपाल स्थित सेंटर से ने बालाघाट जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यहां अत्यधिक भारी बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने उत्तरी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें शिवपुरी, दतिया, भिंड और मुरैना शामिल हैं। इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात भी हो सकता है।
MP Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर और श्योपुरकलां जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में भी बारिश और झंझावत का अनुमान है। भोपाल और इसके आसपास के जिलों तथा पश्चिम निमाड़ क्षेत्र में भी वज्रपात और तेज हवाओं का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जलग्रहण क्षेत्रों में मध्यम से उच्च स्तर की अचानक बाढ़ (Madhya Pradesh Flash Flood) की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा ज्यादा है, उनमें अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया शामिल हैं।
36 Districts Rain Warning: photo imd bhopal x (@BhopalMausam)
लगातार बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खजुराहो में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज हुआ है। विश्वप्रसिद्ध खजुराहो के बाद सतना, सीधी, दतिया, ग्वालियर और निवाड़ी जिले सबसे गर्म रहे, जबकि पचमढ़ी के बाद खरगोन, खंडवा, नरसिंहपुर और बैतूल में सबसे कम तापमान रहा।
Madhya pradesh के कटंगी में अब तक सबसे ज्यादा 212.9 मिमी, पचमढ़ी में 136.0 मिमी, जबकि सबसे कम बारिश मटियारी में 20.0 मिमी दर्ज की गई है।
Updated on:
11 Jul 2025 10:41 am
Published on:
09 Jul 2025 06:00 pm