
This senior officer of the police department said that the mistake was made by the court to hear the crime, see the video
भोपाल. ( dowry case )दहेज के लिए एक महिला को प्रताडित करना उसके पति, सास, ससुर और देवर को महंगा पड गया। अब यह सभी पांच—पांच साल के लिए जेल में चक्की पीसेंगे। कार और 12 लाख नगद की मांग को लेकर पत्नी को शारीरिक- मानसिक रूप से प्रताडित करने वाले पति जीतेश सिंह, ससुर छोटे सिंह, सास अचला और देवर सुभेश सिंह को अदालत ने 5-5 साल के सश्रम कारावास- जुर्माने की सजा सुनाई है। दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत चारों को दंडित किया गया है।
एसीजेएम प्रकाश डामोर ने बुधवार को यह फैसला सुनाया है। सरकारी वकील नीतू जैन ने बताया कि एन-2 सी सेक्टर पिपलानी निवासी जीतेश सिंह और उसके परिजन मायके से कार- 12 लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर पत्नी को प्रताडि़त करते थे। पीडिता ने 18 अप्रैल 2019 को महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।
आज दर्ज होंगे दरिंदे के मुल्जिम बयान
कमला नगर थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दरिंदे विष्णु भमौरे के गुरूवार को जिला अदालत में मुल्जिम बयान दर्ज होंगे। पॉक्सो एक्ट के लिए गठित विशेष सत्र न्यायाधीश कुमुदनी पटेल की अदालत में यह मामला विचाराधीन है।
सरकारी वकील टीपी गौतम ने बताया कि मामले में बुधवार तक 22 गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं। मासूम के माता पिता, पडोसी, डॉक्टर, मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारी, पुलिस कर्मियों-विवेचना अधिकारी सहित सभी गवाहों ने अभियोजन की कहानी का समर्थन किया है।
डीएनए रिपोर्ट - विसरा रिपोर्ट से दरिंदे की मासूम के साथ की गई हैवानियत साबित हुई है। इसके बाद अब विष्णु के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद उसके खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। विष्णु को अदालत ने वकील भी मुहैया कराने के लिए कहा है। हालांकि वह लगातार यही कह रहा है कि उससे गलती हो गई उसे फांसी दे दो। उसने शराब के नशे में यह गुनाह किया है।
गौरतलब है कि घर से सामान निकली मासूम के साथ इस दरिंदे ने दुष्कर्म किया था। गुनाह को छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी.
Published on:
04 Jul 2019 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

