Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, 46 दिन तक स्कूलों में छुट्टी, देखें लिस्ट

May Holiday List 2025: मई 2025 में मध्यप्रदेश में कई दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी। अगर आपको भी आने वाले महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो पहले मई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।

2 min read
Google source verification
May Holiday List 2025

May Holiday List 2025

May Holiday List 2025: मई 2025 मेंमध्यप्रदेश में कई दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी। अगर आपको भी आने वाले महीने में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो पहले मई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें। 2 मई को शंकराचार्य जयन्ती से लेकर 25 मई 2025 साप्ताहिक अवकाश तक कई दिनों बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बच्चों के स्कूल 1 मई से लेकर 15 जून तक बंद रहेंगे। यहां देखें लिस्ट....।

ये भी पढें - मई में महंगी दरों पर मिलेंगे प्लॉट, यहां की जमीन सबसे महंगी

मई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

2 मई 2025 (शुक्रवार): 2 मई को शंकराचार्य जयन्ती के कारण बैंक(Bank Holiday) बंद रहेंगे।
4 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण प्रदेश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
10 मई 2025 (दूसरा शनिवार): आरबीआई के नियमों के अनुसार महीने के दूसरा शनिवार को बैंक अवकाश होता है।
11 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण प्रदेश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
12 मई 2025 (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मध्य प्रदेश में बैंक बंद हैं।
18 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई 2025 (चौथा शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश होता है।
25 मई 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश।

46 दिन तक स्कूलों में छूट्टी(School Holiday)

मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों(School Holiday) में गर्मी की छु‌ट्टी की घोषणा कर दी है। इस बीच छात्रों को गर्मी से राहत मिलेगी और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन छुट्टियों की घोषणा हुई है। 1 मई से लेकर 15 जून तक स्टूडेंट्स को 46 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। जबकि शिक्षकों को एक महीने की छुट्टी मिलेगी