14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बेकाबू ट्रक ने युवक को कुचला:एचडीएफसी बैंक की नौकरी छोड़कर जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय का करता था काम

पिपलानी इलाके में मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोमेटो के लिए डिलेवरी ब्वॉय की नौकरी करने वाले युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ने कुछ दिन पहले ही इस नई नौकरी को जॉइन किया था। इससे पहले वह एचडीएफसी बैंक में नौकरी किया करता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बिना लाइट जलाए जेसीबी चला रहे ड्राइवर ने बुलेट सवार 2 युवकों को दी मौत, अंतडिय़ां निकल गईं बाहर
Road accident

मृतक रिंकू मीणा (21 साल) पुत्र विष्णु मीणा कुरावर के जमुनियागणेश का निवासी था। उसने सीहोर के सत्यसांई कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की थी। ग्रेजुएशन के बाद पिछले साल नौकरी की तलाश में भोपाल आया था। यहां एचडीएफसी बैंक में उसकी नौकरी लग गई। मृतक के पिता विष्णु ने बताया कि दस दिन पहले उसका अपने बॉस से विवाद हो गया। इसके बाद में उसने बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। हाल ही में उसने जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर नौकरी जॉइन की थी।


रिंकू भोपाल के बरखेड़ी में रहता था, मंगलवार शाम को उससे बात हुई थी। तब उसने अपनी नई नौकरी की जानकारी दी थी। बताया कि यहां किसी प्रकार का तनाव नहीं है। मंगलवार की देर रात एक ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए निकला था। लौटते समय रात करीब 12 बजे पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने कुबेर डेयरी के पास उसकी बाइक को पीछे से ओवरटैक कर रहे ट्रक एमपी04एचई8984 ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब में मिले लाइसेंस से उसकी शिनाख्त की जा सकी। रात को ही परिजनों को रिंकू की मौत की सूचना दे दी गई थी।