Woman alleged assault by BJP leader bhind (फोटो- सोशल मीडिया)
MP News: भिण्ड शहर के नई आबादी गली नंबर दो में एक महिला ने घर बंटवारे को लेकर तीन देवर और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन (BJP leader Ravisen Jain) पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला अपने बेटे के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने जांच उपरांत महिला से मारपीट करने वाले उसके तीनों देवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं भाजपा नेता को लेकर पुलिस का कहना है कि वह बीच बचाव करने गए थे।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे घर में बटवारे को लेकर देवर प्रमोद जैन, बरुण और अमित से विवाद हो रहा था। प्रमोद ने फोन करके रविसेन जैन को बुला लिया। नेताजी ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए मारपीट की। वहीं तीनों देवरों ने बेटे अंकित को रोड पर पटककर पीटा। घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ थाने पहुंची और उसने भाजपा नेता सहित चार लोगों पर आरोप लगाए।
मामले को लेकर भाजपा नेता जैन का कहा है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनके ममेरे भाई की बेटी नेहा की शादी अंकित के साथ हुई है। नेहा को इन्होंने घर से निकाल दिया है। उसी सिलसिले में मैं इनके यहां गया था, जहां आपस में परिवार के लोगों का बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, जिसके कारण मीना उन पर आरोप लगाने लगी।
महिला से मारपीट के मामले में तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। भाजपा नेता बीच बचाव कराने गए थे। उन्होंने मारपीट नहीं की है, इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं की है।- ब्रजेंद्र सिंह सेंगर, टीआई सिटी कोतवाली भिण्ड
Published on:
09 Oct 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग