12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मॉडल स्कूलों में नियुक्तियों का पिटारा खुला: ऑनलाइन आवेदन 14 से

10 विभिन्न संवर्गों में भरे जाएंगे पद, केवल सेवारत शिक्षक ही कर सकेंगे आवेदन

2 min read
Google source verification
Job opportunities open up in model schools: Online applications from the 14th.

Job opportunities open up in model schools: Online applications from the 14th.

प्रदेश के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए रिक्त पदों पर पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने प्राचार्य से लेकर कनिष्ठ सहायक तक के 10 विभिन्न संवर्गों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए पात्र शिक्षक और कार्मिक 14 से 23 जनवरी की मध्यरात्रि तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

केवल एक जिले का मिलेगा विकल्प

निदेशक के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में पदस्थापन के लिए केवल एक जिले का विकल्प भरने की छूट होगी। यदि किसी आवेदक ने जिले का विकल्प नहीं भरा तो उसका आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा। वहीं, वर्तमान पदस्थापित जिले का विकल्प देने पर कार्मिक को 10 अतिरिक्त बोनस अंक देय होंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

प्राचार्य एवं प्राध्यापक (विभिन्न विषय), वरिष्ठ अध्यापक (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सा. विज्ञान, तृतीय भाषा), वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष (ग्रेड-II), अध्यापक लेवल-1 एवं प्रयोगशाला सहायक (ग्रेड-III), कंप्यूटर लैब इंचार्ज, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के लिए आवेदन मांगे हैं।

कौन होगा पात्र, कौन नहीं

  • इनके लिए 'नो एंट्री': महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों या मॉडल स्कूलों में पूर्व की विशेष चयन प्रक्रियाओं से नियुक्त कार्मिक इस बार आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • मूल विभाग जरूरी: केवल माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य विभागों या परियोजनाओं में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिकों के लिए राह बंद है।
  • अपडेट रखें प्रपत्र-10: आवेदनकर्ता को शाला दर्पण पोर्टल पर अपना प्रपत्र-10 अपडेट रखना अनिवार्य है, क्योंकि डेटा वहीं से लिया जाएगा।

एक साल का 'परख' काल

चयनित कार्मिकों को शुरुआत में एक वर्ष की अवधि के लिए पदस्थापित किया जाएगा। इस दौरान कार्य संतोषजनक होने पर ही उनकी अवधि आगे बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, राज्य स्तर के पदों के अलावा अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिक केवल अनुसूचित क्षेत्र के लिए ही आवेदन कर पाएंगे।


मकर संक्रांति