4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ब्रेकिंग न्यूज़.. भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, गैलरी गिरी

शहर में धीमी-धीमी बारिश कुछ घंटों से जारी है। इस बीच भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में गैलरी नंबर 38 सोमवार की दोपहर में अचानक भर-भराकर गिर गई। अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में गिरी हुई गैलरी के आसपास सीआईएसएफ को तैनात कर दिया गया। ताकि उसके आसपास कोई जा न सके। गैलरी में या इसके नीचे कर्मचारी होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहत की बात रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बारिश के दौरान इस तरह की गैलरी और टाउनशिप के आवासों के प्लास्टर के गिरने की खबर मिलती ही हैं।

भिलाई

Abdul Salam

Jul 07, 2025

Play video

भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) Bhilai Steel Plant (BSP) के कोकओवन में कोल हैंडलिंग प्लांट से कोल टावर नंबर 3 को कोल की आपूर्ति की जाती है। यहीं से सभी बैटरियों में कोल चार्जिंग की जाती है। गैलरी के ढह जाने से कुछ बैटरियों का कोल चार्जिंग कार्य प्रभावित charging work of some batteries will be affected होगा। प्रबंधन कोशिश कर रही है कि जल्द इसको लेकर जो दिक्कत आ रही है, उसे दूर कर लिया जाए। management is trying to resolve the problem arising due to this soon. बीएसपी में रख-रखाव के काम पर ध्यान दें, तो हादसे रुकें।

लगाया गया बैरिकेट

बीएसपी प्रबंधन ने घटना के बाद तुरंत मौके पर चारों ओर बैरिकेट लगाने का काम शुरू कर दिया है। ताकि कोई इसके करीब न जाए। गैलरी का बचा हुआ हिस्सा भी जमीन पर गिर सकता है। ऐसे में सुरक्षा पर प्रबंधन खास ध्यान दे रहा है। https://www.patrika.com/bhilai-news/omgbe-alert-of-lightning-clouds-thundering-with-rain-19750942