Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुश्ती दंगल में लड़कियों ने लड़कों को किया चित्त, पहलवान नचिता गुर्जर और योगिता ने गाड़े झंडे

कामड़े की 21 हजार कुश्ती में राहुल ढाणी चबूतरा वाली ने जीता मुकाबला

2 min read
Google source verification
कुश्ती दंगल में लड़कियों ने लड़कों को किया चित्त, पहलवान नचिता गुर्जर और योगिता ने गाड़े झंडे

कुश्ती दंगल में लड़कियों ने लड़कों को किया चित्त, पहलवान नचिता गुर्जर और योगिता ने गाड़े झंडे

कोटपूतली. राहेड़ा-कल्याणपुरा खुर्द स्थित जाटडे वाले मंदिर में गुरुवार को मंदिर में मेला व कुश्ती दंगल हुआ। दंगल के दौरान उस समय दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं जब दो लड़कियों ने अपने अपने मुकाबलों में लड़कों को चित्त कर दिया। कुश्ती दंगल आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें आसपास के क्षेत्रों से आए पहलवानों ने दाव पेंच आजमाए। सरजी अखाड़ा गणेशर की दो महिला पहलवानों ने युवकों के साथ कुश्ती की। जिसमे 2100 रुपए की कुश्ती में नचिता गुर्जर व 3100 रुपयों की कुश्ती में योगिता विजयी रही। वहीं नचिता ने युवक कोमल गुर्जर को हराया वहीं योगिता ने लालचंद पाटन को हराया।

लड़कियों ने अखाड़े में दिखाए दांवपेच

दंगल को देखने हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड़े। दंगल के दौरान जैसे ही लड़कियां अखाड़े में उतरी और उन्होंने अपने दांव दिखाने शुरू किए भीड़ उत्साह से भर उठी। लड़कियों ने अपने दांवों से युवक पहलवानों से जमकर मुकाबला किया।

इस मौके पर घीसाराम, मालीराम कम्पाउंडर, कैलाश कम्पाउडर, सुरेशचंद, जग्गराम गुर्जर, डॉ. राजेंद्र कसाना, डॉ. सीना मीणा, डॉ. अशोक, रामसिंह सीनेटर, खैरुराम, छीतर पंच, रामावतार कसाना, घीसाराम, दाताराम गिरदावर, दाताराम मास्टर, सेडूराम, रामकुमार व यादराम आदि उपस्थित रहे। कामड़े की 21 हजार कुश्ती में राहुल ढाणी चबूतरा वाली विजयी रहे।

इससे पहले नारेहड़ा में रविवार को हनुमान मेले के दौरान अन्तिम कामड़े की कुश्ती का आयोजन हुआ था। जहां हरियाणा के महेन्द्र गढ़ से आए पहलवान बलजीत गुर्जर व बहादुर गढ़ के सुनील के बीच कुश्ती हुई थी। जिसमें बलजीत विजेता रहे थे और 31हजार नकद का पुरस्कार जीता था। उस मुकाबले में भी लड़कियों की कुश्ती लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही थी।

(नि.सं. एसं)