6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रामगढ़ से रायसर तक अब बनेगी सड़क, वन विभाग की एनओसी मिलने से हजारों लोगों की राह आसान

वन विभाग ने जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के रायसर से रामगढ़ बांध, नीमला से डगोता व दांतली से महंगी होते हुए लोटवास तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी की है।

बस्सी

Vinod Sharma

Jul 23, 2025

RamgarhDamRoadConstruction
रामगढ़ बांध, नीमला से डगोता व दांतली से महंगी होते हुए लोटवास तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी

जयपुर जिले के रामगढ़ बांध से लेकर रायसर तक वन विभाग की एनओसी के इंतजार में अटका सड़क निर्माण कार्य अब जल्द पूरा होगा। इसको लेकर विधायक महेन्द्रपाल मीणा के प्रयास से वन विभाग ने जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के रायसर से रामगढ़ बांध, नीमला से डगोता व दांतली से महंगी होते हुए लोटवास तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी की है। जिससे अब कई वर्षों से अटका पड़ा सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा व वाहन चालकों को गड्ढों से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर-2023 को रायसर से रामगढ़ बांध तक सड़क निर्माण का शिलान्यास हुआ था। जिसके बाद वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने से निर्माण कार्य अटका पड़ा था।

विधायक व वन मंत्री का जताया आभार
जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा ने मंगलवार को सोशल मीडिया द्वारा रायसर से रामगढ़ बांध, नीमला से डगोता व दांतली से महंगी होते हुए लोटवास तक सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी की होने की जानकारी आमजन से साझा की। एनओसी जारी होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। काफी लम्बे समय बाद सड़कों की एनओसी मिलने के बाद ग्रामीणों ने विधायक मीणा व वनमंत्री संजय शर्मा का आभार जताया।

इनका कहना है…
-रायसर से रामगढ़ बांध सहित तीन सड़कों की वन विभाग से एनओसी मिली है। बारिश कम होते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
-अमित शर्मा, सहायक अभियंता, सानिवि, जमवारामगढ़