4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समर स्पेशल ट्रेन शुरू: दिल्ली से बरेली, पीलीभीत, मैलानी होते हुए लखनऊ जाने वालों के लिए खुशखबरी

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से ऐशबाग (लखनऊ) तक विशेष समर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, पीलीभीत और मैलानी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से ऐशबाग (लखनऊ) तक विशेष समर ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, पीलीभीत और मैलानी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

हर शुक्रवार और रविवार को चलेगी समर स्पेशल, 15 फेरों का संचालन तय

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04050 नई दिल्ली-ऐशबाग समर स्पेशल का संचालन 25 मई से 13 जुलाई तक हर शुक्रवार को किया जाएगा। वापसी में ट्रेन संख्या 04049 ऐशबाग-नई दिल्ली समर स्पेशल 26 मई से 14 जुलाई तक हर शनिवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 21:35 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:35 बजे ऐशबाग पहुंचेगी।

पूरनपुर स्टेशन पर 25 मई से चार ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 25 मई से पूरनपुर स्टेशन पर चार ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की मंजूरी दी है:

05030 लखनऊ-बहराइच: आगमन 14:10, प्रस्थान 14:15

05029 बहराइच-लखनऊ: आगमन 03:43, प्रस्थान 03:48

04050 नई दिल्ली-ऐशबाग: आगमन 06:30, प्रस्थान 06:35

04049 ऐशबाग-नई दिल्ली: आगमन 23:50, प्रस्थान 23:55

ट्रेन में होंगे कुल 19 कोच

इस विशेष ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच, 7 स्लीपर कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।

किच्छा बाजार रेलवे फाटक 24-25 मई को रहेगा बंद

इज्जतनगर मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलखंड पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 38/स्पेशल (किच्छा बाजार) पर मरम्मत कार्य के चलते 24 मई रात 9 बजे से 25 मई सुबह 6 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा। यात्री बंडिया क्रॉसिंग (संख्या 39) या सिरौली गांव के पास क्रॉसिंग (संख्या 37) के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।