5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आरओबी की कछुआचाल : चेतावनी बोर्ड के भरोसे हादसा टालने का जतन

सुरक्षा दीवार के ब्लॉक्स लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के समीप की पगडंडी पर मिट्टी से फिसलन भी हो रही है। इससे वाहन सवारों के फिसलने और गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने की आशंका

बारां

Mukesh Gaur

Jul 15, 2025

सुरक्षा दीवार के ब्लॉक्स लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के समीप की पगडंडी पर मिट्टी से फिसलन भी हो रही है। इससे वाहन सवारों के फिसलने और गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने की आशंका
source patrika p[hoto

तेल फैक्ट्री रेलवे ओवर ब्रिज की सुरक्षा दीवार निर्माण का मामला

बारां. शहर में लगातार बारिश का दौर जारी रहने से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। यहां सुरक्षा दीवार की नींव के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा है। दोनों ओर तीन-चार फीट की पगडंडी है। इसी से वाहन निकल रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा के तहत पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। हालांकि संवेदक की ओर से रास्ता बंद होने के संकेतक लगाए हंै, लेकिन ये नाकाफी है। लोगों ने बोर्ड को खिसका दिया और वाहन निकलने लगे।

सुरक्षा दीवार के ब्लॉक्स लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के समीप की पगडंडी पर मिट्टी से फिसलन भी हो रही है। इससे वाहन सवारों के फिसलने और गड्ढे में गिरने से दुर्घटना होने की आशंका है। इसके चलते रोड के दोनों ओर यातायात बंद रखे जाने के चेतावनी बोर्ड भी लगाए हुए हैं। इसके बाद भी दुपहिया के अलावा ऑटो रिक्शा व हाथ ठेला चालक वैकल्पिक मार्ग से नहीं निकल कर इसी मार्ग से निकल रहे हैं। आसपास के दुकानदार भी वाहन चालकों को संभलकर निकलने के लिए चेताते रहते है, फिर भी वाहन चालक जोखिम उठा रहे हैं।

झेल रहे परेशानी

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरओबी का काम पूरा हो जाए तो राहत मिले। वैसे तो करीब चार बरसों से परेशानी उठा ही रहे है, लेकिन अब आरएसआरडीसी की ओर से बजट मिल जाने से जल्द निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है। अब बारिश ने कदम रोक दिए। वैसे आरएसआरडीसी के अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार भी क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को देखते हुए प्राथमिकता से कार्य पूर्ण कराने के प्रयास में हैं।

फिलहाल 10-12 दिन बारिश थमने का इंतजार है। पदभार संभालने से पहले का गड्ढा खुदा है। तैयारी पूरी है, स्टाफ और मजदूर भी बारिश के चलते ठाले बैठे हंै। प्लांट साइट पर पैनल तैयार हंै। रास्ता बंद के संकेत बोर्ड भी लगाए गए हंै। सुरक्षा के और उपाय किए जाएंगे।

अनुज मीणा, पीडी, आरएसआरडीसी