3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूल के जर्जर हाल, काल के गाल में कैसे भेजे माएं अपने लाल

स्कूल में लगभग के 10 से 11 कमरे बने हुए है। तहसीलदार को अधिकारियों ने यहां कर इस स्कूल की जर्जर हालत देखकर सभी कमरो को बंद करवा दिया है।

बारां

Mukesh Gaur

Aug 02, 2025

स्कूल में लगभग के 10 से 11 कमरे बने हुए है। तहसीलदार को अधिकारियों ने यहां कर इस स्कूल की जर्जर हालत देखकर सभी कमरो को बंद करवा दिया है।
source patrika photo

घोड़ीगांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णत: बदहाल, अभिभावकों ने जताई चिंता

बडग़ांव. निकटवर्ती घोड़ीगांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णत: जर्जर अवस्था में हो गया है। यहां जितने भी कमरे बने हुए हैं, सभी अब जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। कई कमरों के लोहे के सरिये भी दिखाई देने लगे हैं। दीवारों में भी दरारें पड़ गई है कब गिर जाएगी पता नहीं। जब पत्रिका संवाददाता वहां पर स्कूल के हालात जानने के लिए पहुंचा। कुछ समय पहले ही ङ्क्षप्रसिपल के कमरे की दीवार की पपड़ी नीचे गिर गई थी। गांव के ग्रामीणों का विभागों का करना है कि इस पूरे स्कूल को जमींदोज करके नवनिर्माण होना चाहिए। यह स्कूल में लगभग के 10 से 11 कमरे बने हुए है। तहसीलदार ने इस स्कूल की जर्जर हालत देखकर सभी कमरो को बंद करवा दिया है।

हमारे परिवार में से कहीं छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल में पढऩे जाते हैं। ङ्क्षचता लगी रहती है स्कूल की हालत को देखते हुए। कहीं कोई हादसा ना हो जाए बच्चे घर पर आते हैं तब जाकर जान में जान आई है।

लीलाधर मीणा, अभिभावक घोड़ीगांव

यह विद्यालय लगभग 1985 के तकरीबन बना था। उसके बाद से ही यहां इन कमरों की मरम्मत का कार्य कम ही हुआ है। कक्षा 12वीं तक कर्मों होने के बाद से या नए कमरों का निर्माण नहीं हुआ है। पुराने कमरों में ही विद्यालय संचालित हो रहा है। बारिश के दौरान पूरा भवन टपकता रहता है। जितने भी क्षतिग्रस्त भवन हैं, इनको जमींदोज करके नए भवनों का निर्माण होना चाहिए।

भूपेंद्र मीणा, समाजसेवी

अपने कलेजे के टुकड़ों को स्कूल में भेजने में भी अब डर लगने लगा है। पाल पोसकर इतने बड़े किए हैं।अगर अगर कोई हादसा हो गया तो हम तो जीते जी ही मर जाएंगे। मां अपने बच्चों को 9 महीने तक अपने कोख में रखती है उसे खोने का दर्द वही जानती है।

काली बाई मीणा, घोड़ीगांव

यहां सभी कमरे जर्जर अवस्था में है विद्यार्थियों को बैठाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। गांव में भी कोई ऐसा भवन नहीं है जहां पर बच्चों को बिठाया जा सके। तीन-तीन पीरियड के अंतराल में बच्चों को बिठाया जा सकता है। केवल एक ही कमरा है जहां स्टाफ की बैठता है। अधिकारियों ने सख्त मना कर दिया है की बच्चों को इन कमरों में ना बिठाया जाए।

सुमनलता, प्रधानाचार्य रामावि घोड़ीगांव