5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारां में रिंग सिस्टम की लगाने की तैयारी, फाल्ट तलाशने में समय नहीं होगा बर्बाद

मेलखेड़ी रोड पर करीब 500 मीटर की 11 केवी अण्डरहैड केबल डालने का कार्य शुरु कर दिया गया है, जिससे अब आपूर्ति सुचारु रहेगी।

बारां

Mukesh Gaur

Jul 15, 2025

मेलखेड़ी रोड पर करीब 500 मीटर की 11 केवी अण्डरहैड केबल डालने का कार्य शुरु कर दिया गया है, जिससे अब आपूर्ति सुचारु रहेगी।
source patrika photo

शहर की बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का काम शुरु

बारां. शहर के बिजली तंत्र के सुदृढ़ीकरण को लेकर बिजली विभाग ने कवायद शुरु कर दी है। इसके तहत शहर के सभी ग्रिड स्टेशनों को आपस में जोडकऱ रिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके लिए 11 केवी की नई केबल डालने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

लम्बे समय से गड़बड़ा रही बिजली व्यवस्था को लेकर 26 जून को विधायक राधेश्याम बैरवा ने सर्किट हाउस में बिजली विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त नाराजगी जताई थी। इसके बाद 28 जून को जयपुर डिस्कॉम की सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर गठित कोटा की विशेष टीम ने शहर की बिजली व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। वही 30 जून को उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे।

अस्पताल जीएएस के लिए नई केबल

बिजली विभाग के सहायक अभियन्ता अनुराग शर्मा ने बताया कि अस्पताल ग्रिड पर दो तरफ से सप्लाई दी हुई थी। लेकिन एक तरफ की केबल कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण परेशानी आ रही थी। अब मेलखेड़ी रोड पर करीब 500 मीटर की 11 केवी अण्डरहैड केबल डालने का कार्य शुरु कर दिया गया है, जिससे अब आपूर्ति सुचारु रहेगी। वहीं चारमूर्ति जीएसएस के लिए भी कोटा रोड से एक तरफ से अण्डरहैड केबल डालने की कवायद शुरु की जाएगी। इसके बाद यहां भी एक लाइन में फाल्ट आने के बाद दूसरी से लाइन से सप्लाई सुचारु की जा सकेगी। शहर के बिजली तंत्र को सुधारने के लिए अन्य कार्य भी शुरु किए जाएंगे। लेकिन बरसात के कारण कार्य करने में थोड़ी परेशानी आ रही है। अधिशासी अभियन्ता गिर्राज सुमन ने बताया कि शहर में लगाए जाने वाले बकाया ट्रान्सफार्मर भी लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं अन्य कार्य भी शीघ्र ही शुरु हो जाएंगे।