3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पुलिस को नहीं मिला ‘हिट एंड रन’ का आरोपी, पत्र लिखकर परिवहन विभाग से मांगी जानकारी

मेलखेड़ी रोड पर शनिवार को फिल्मी स्टाइल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच लोगों को घायल करने का आरोपी चालक पुलिस को दूसरे दिन भी नहीं मिला। वाहन मालिक के बारे में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि वाहन पर अंकित नम्बर बारां जिले के ही हैं।

बारां

Mukesh Gaur

Aug 04, 2025

मेलखेड़ी रोड पर शनिवार को फिल्मी स्टाइल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच लोगों को घायल करने का आरोपी चालक पुलिस को दूसरे दिन भी नहीं मिला। वाहन मालिक के बारे में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि वाहन पर अंकित नम्बर बारां जिले के ही हैं।
source patrika photo

मेलखेड़ी हादसा: वाहन की टक्कर से चार घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

बारां. शहर के मेलखेड़ी रोड पर शनिवार को फिल्मी स्टाइल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच लोगों को घायल करने का आरोपी चालक पुलिस को दूसरे दिन भी नहीं मिला। वाहन मालिक के बारे में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि वाहन पर अंकित नम्बर बारां जिले के ही हैं। वाहन के नम्बर के आधार पर पुलिस का कहना है कि वाहन बारां शहर के आसपास के किसी गांव का है। इसके मालिक के बारे में जानकारी के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है।

पांच को किया घायल

शनिवार को एक वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मेलखेड़ी रोड स्थित पेट्रोल पम्प के समीप एक मिस्त्री की गुमटी के सामने खड़े वाहनों, आसपास खड़े लोगों तथा रोड से गुजर रहे साइकिल व बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से एक घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, एक घायल निजी अस्पताल चला गया। किशोरी समेत तीन घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

मंडी में छोड़ गया वाहन

प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी हैड कांस्टेबल मौसम ङ्क्षसह हाड़ा ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी चालक मौके पर नहीं रुका और तेज रफ्तार में वाहन को चलाते हुए वहां से निकल गया। वह कुछ दूर स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचा और वहां वाहन छोड$कर निकल गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन को कृषि उपज मंडी परिसर से ही जब्त किया था।

मांगरोल रोड क्षेत्र का होने की आशंका

जांच अधिकारी हाड़ा का कहना है कि यह वाहन मांगरोल रोड के पीपल्दा गांव के किसी व्यक्ति की हो सकती है। वाहन पर पीपल्दा लिखा हुआ है।

मालिक को नोटिस देकर लेंगे चालक का पता

आम तौर पर वाहनों के नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस पल भर में वाहन के मालिक के बारे में पता लगा लेती है। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से राजकॉप मोबाइल एप है। इस एप पर वाहन के नम्बर के आधार पर मालिक समेत वाहन की पूरी जानकारी सामने आ जाती है, लेकिन इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि पहले ऑनलाइन राज कॉप एप के माध्यम से पता करने का प्रयास किया, लेकिन इसके नम्बर आरजे-28 यूए 7019 से वाहन के मालिक के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अब परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है। बाद में मालिक को नोटिस देकर आरोपी चालक का पता लगाया जाएगा।

राजस्थान पत्रिका ने खोज निकाला मालिक

भले ही पुलिस वाहन मालिक के बारे में जानकारी नहीं मिलने का झूठ बोल रही, लेकिन पत्रिका ने वाहन मालिक को ढूंढ निकाला। पत्रिका ने ऑनलाइन वाहन के नम्बर से जानकारी जुटाई तो यह वाहन परिवहन विभाग में बारां के पीपल्दा मेलखेड़ी निवासी सुरेश कुमार मीणा पुत्र भजनलाल मीणा के नाम पंजीकृत होना पाया। यह वाहन 2017 का मॉडल है।