5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रैक्टर चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

इनके कब्जे से पूर्व में भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुए करीब 6 ट्रैक्टर जब्त किए जा चुके हैं। उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना में रोचक बात यह रही कि फरियादी ने अपने स्तर पर भी ट्रैक्टर की खोज लगातार जारी रखी और पुलिस का सहयोग लेकर सफलता हासिल की।

बारां

Mukesh Gaur

Jul 25, 2025

इनके कब्जे से पूर्व में भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुए करीब 6 ट्रैक्टर जब्त किए जा चुके हैं। उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना में रोचक बात यह रही कि फरियादी ने अपने स्तर पर भी ट्रैक्टर की खोज लगातार जारी रखी और पुलिस का सहयोग लेकर सफलता हासिल की।
source patrika photo

ढाई माह पहले चोरी गया ट्रैक्टर बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

कवाई. कस्बे सहित जिले भर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला वाहन चोर गिरोह का कवाई पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए करीब ढाई माह पहले कस्बे से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। चोर गिरोह का एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है पूर्व में भी द्वारों की गिरफ्तार किया जा चुके हैं। इनके कब्जे से पूर्व में भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुए करीब 6 ट्रैक्टर जब्त किए जा चुके हैं। उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना में रोचक बात यह रही कि फरियादी ने अपने स्तर पर भी ट्रैक्टर की खोज लगातार जारी रखी और पुलिस का सहयोग लेकर सफलता हासिल की।

थानाधिकारी देवकरण चौधरी ने बताया कि फरियादी शंभूदयाल नागर निवासी नयागांव हाल मुकाम कवाई ने थाने पर रिपोर्ट द्रर्ज करवाई थी कि 2 मई को रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच उसका ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व अटरू पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र आढा के सुपरविजन में कवाई थाना अधिकारी देवकरण जाट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी शाखा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। टीमों का अलग- अलग गठन कर मध्यप्रदेश व राजस्थान में तलाश हेतु रवाना किया। मध्यप्रदेश के लिए रवाना की गई टीम के सदस्य हेमराज ने मध्यप्रदेश के वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना मुलजिम कदीर पुत्र मुंशी खां 56 निवासी कुशमोदा कॉलोनी गुना थाना गुना कैंट को वाहन के साथ पकड़ा। उक्त वाहन चोर कदीर से जिले में अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण में दो आरोपी राजेश उर्फ राकेश पुत्र सरदार कालबेलिया 25 निवासी पहेडी हाल दुर्जनपुरा थाना खानपुर जिला झालावाड व बंटी सहरिया पुत्र शंकरलाल जाति सहरिया 20 निवासी गणेशपुरा थाना बम्बोरी जिला गुना से पहले ही पकड़ चुकी है।