5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तीन दिन बाद भी चालक पुलिस की पकड़ से दूर, वाहन मालिक को नोटिस

शनिवार को एक चारपहिया वाहन चालक ने तेजी गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मेलखेड़ी रोड पर एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।

बारां

Mukesh Gaur

Aug 05, 2025

शनिवार को एक चारपहिया वाहन चालक ने तेजी गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मेलखेड़ी रोड पर एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।
source patrika photo

बारां शहर में हिट एंड रन का मामला, गाड़ी मालिक को नोटिस दिया

बारां. मेलखेड़ी रोड पर शनिवार को वाहन से हिट एण्ड रन मामले में सोमवार को तीसरे दिन भी चालक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। राजस्थान पत्रिका के सोमवार के अंक में सम्बंधित वाहन के रजिस्ट्रेशन के खुलासे के बाद पुलिस ने उसके मालिक पीपल्दा मेलखेड़ी निवासी सुरेश कुमार मीणा पुत्र भजनलाल मीणा को नोटिस जारी किया। हालांकि अभी तक वाहन मालिक ने चालक का खुलासा नहीं किया।

कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिख कर वाहन के नम्बर के आधार पर उसके मालिक की जानकारी ली गई। अब वाहन मालिक सुरेश कुमार मीणा को नोटिस जारी कर घटना के समय वाहन चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है। वैसे वारदात के बाद उसी दिन वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद नियमानुसार परिवहन विभाग को पत्र लिखकर पंजीकृत वाहन मालिक के बारे मेंं जानकारी ली गई है। वाहन मालिक को नोटिस जारी कर घटना के समय वाहन चलाने वाले के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम पूछताछ व सूचनाओं की तस्दीक में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक चारपहिया वाहन चालक ने तेजी गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मेलखेड़ी रोड पर एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।

तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए की गई सनसनीखेज घटना के मामले में गहनता से जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हुई है। वाहन के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसकी सूचना पर घटना करने वाले चालक की पुख्ता तस्दीक की जाएगी। दोषी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

अभिषेक, अंदासू, जिला पुलिस अधीक्षक