5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बारां जिले के 36 स्कूलों की 4.17 करोड़ रुपए से होगी मरम्मत

उक्त स्वीकृत यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा किया जाएगा।

बारां

Mukesh Gaur

Aug 01, 2025

उक्त स्वीकृत यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा किया जाएगा।
source patrika photo

झालावाड़ हादसे के बाद हरकत में सरकार : 1936 स्कूलों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ की स्वीकृति

बारां. झालावाड़ जिले के पिपलोदी स्कूल की घटना के बाद राज्य सरकार ने घटना के महज चार दिन बाद ही प्रदेश भर के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 169 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 1936 स्कूलों को चिन्हित कर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए है। इसके तहत बारां जिले के 36 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए करीब 4.17 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब कार्य में कोई देरी नहीं की जाएगी और भुगतान भी मरम्मत की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के बाद ही किया जाएगा।

मरम्मत और जीर्णोद्धार के रहेंगे सख्त नियम

उक्त स्वीकृत यह राशि सिर्फ स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार पर ही खर्च की जाएगी। किसी अन्य मद में इस राशि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ठेकेदार को भुगतान भी तभी होगा जब मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा किया जाएगा। समग्र शिक्षा निदेशालय के अनुसार यह राशि सर्वे के आधार पर जारी की गई है। जिसमें राज्य के 1936 स्कूलों को चिन्हित किया गया है। मरम्मत के लिए चिन्हित स्कूलों में सबसे ज्यादा 174 स्कूल जयपुर जिले से हैं, जबकि सबसे कम 11 स्कूल खैरथल तिजारा क्षेत्र से हैं।

10 से 18 लाख रुपए तक की राशि स्वीकृत

बरसों से मरम्मत की राह देख रहे जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए प्रति स्कूल मरम्मत के लिए 10 लाख से 18 लाख रुपए तक की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजराज ङ्क्षसह ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मोहर ङ्क्षसह सलावद ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र जर्जर विद्यालय भवनों का सर्वे करने एवं मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की थी। लेकिन स्वीकृत यह राशि नाकाफी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की संख्या बहुत अधिक है। राज्य सरकार द्वारा मनोहर थाना पंचायत समिति क्षेत्र के सिर्फ पांच स्कूलों को ही बजट स्वीकृत किया गया है।

जिले के 36 स्कूलों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है। राज्य सरकार से एनआईटी जारी होने के बाद नियमानुसार मरम्मत कार्य शुरु करवाया जाएगा।

हरिचन्द प्रजापति, एडीपीसी, समग्र शिक्षा अभियान, बारां

संभाग में 198 स्कूलों की होगी मरम्मत
जिला स्कूलों की संख्या
कोटा 76
झालावाड 51
बारां 36
बूंदी 35

जिले में इतने स्कूल की होगी मरम्मत
उपखंड स्कूलों की संख्या
बारां 07
अटरु ्र06
छीपाबड़ौद 06
अन्ता 05
मांगरोल 04
किशनगंज 03
छबड़ा 03
शाहाबाद 02