13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तय समय पर कराए जाएंगे जीबीए और स्थानीय निकाय चुनाव: शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट Supreme Court के आदेश का पालन करेगी। अदालत के निर्देश के अनुसार 30 जून तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ हलफनामे दाखिल किए हैं, यह उनका विषय है, लेकिन राज्य सरकार आवश्यक आदेश जारी करेगी।

2 min read
Google source verification

file photo


-चुनाव के लिए और समय की नहीं की जाएगी मांग

उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी और ग्रेटर बेंगलूरु प्राधिकरण (जीबीए) के तहत आने वाले पांचों नगर निगमों के चुनाव 30 जून से पहले कराएगी। उन्होंने पांचों निगमों में कांग्रेस की जीत का भरोसा भी जताया।

पांच नगर निगमों में विभाजित

बेंगलूरु विकास विभाग का प्रभार संभालने वाले शिवकुमार D K Shivakumar ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग को 30 जून से पहले स्थानीय निकाय चुनाव कराने को कहा है। इससे पहले बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) का कार्यकाल 10 सितम्बर 2020 को ही समाप्त हो गया था। उसके बाद से चुनाव नहीं हुए और सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक ही उसकी देखरेख रहे हैं। अब बीबीएमपी को जीबीए के तहत पांच नगर निगमों में विभाजित कर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सरकार करेगी पालन

शिवकुमार ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट Supreme Court के आदेश का पालन करेगी। अदालत के निर्देश के अनुसार 30 जून तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ हलफनामे दाखिल किए हैं, यह उनका विषय है, लेकिन राज्य सरकार आवश्यक आदेश जारी करेगी। सरकार जिला और तालुक पंचायत चुनाव भी कराना चाहती है। संविधान के 73 वें और 74वें संशोधनों के अनुसार राज्य सरकार आवश्यक तैयारियां करेगी। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के अनुसार जो भी करना था, कर दिया गया है। वार्ड आरक्षण को लेकर कुछ आपत्तियां थीं। कुछ ही वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने अभी इसे नहीं देखा है। अगर सुधार की जरूरत होगी तो संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी और चुनाव कराने के लिए अब और समय की मांग नहीं की जाएगी।

चुनाव कराना सरकार का कर्तव्य

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव कराना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता मिलेगी। कांग्रेस नया नेतृत्व तैयार कर रही है। जो गारंटी योजनाएं दी गईं हैं और जिस तरह से बेंगलूरु को बदल रहे हैं, उसके आधार पर जनता कांग्रेस पर भरोसा जताएगी। कांग्रेस सभी पांचों निगमों में जीत दर्ज करेगी। भाजपा और जद-एस के मैत्रीपूर्ण मुकाबले की योजना पर शिवकुमार ने कहा कि अगर वे साथ आते हैं तो यह कांग्रेस के लिए अच्छा होगा। वे साथ लड़ें या अलग-अलग। अगर वे एक साथ आकर चुनाव लड़ते हैं, जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था, तो वह कांग्रेस हमारे लिए बेहतर होगा। त्रिकोणीय मुकाबले से बेहतर सीधा मुकाबला होता है।