कसडोल में पागल कुत्ते ने 20 लोगों को काटा (photo-patrika)
Dog Attack: बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगर में एक पागल कुत्ता लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। अब तक 20 से अधिक लोग इस कुत्ते के हमले का शिकार हो चुके हैं। कई घायलों में एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से नगर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों का झुंड घूम रहा है। इनमें से एक कुत्ता पागल हो गया है, जो अचानक राह चलते लोगों पर झपट पड़ता है और काट लेता है। घबराए हुए स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
कुत्ते के हमले से घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं थी, इसलिए सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने घायलों को समय पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।
इस मामले में जब नगर पालिका अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। अधिकारियों की इस अनभिज्ञता से नगरवासियों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन सक्रिय कदम नहीं उठाएगा, तब तक यह पागल कुत्ता किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
नगरवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस आवारा कुत्ते को पकड़ा जाए और नगर में घूम रहे अन्य आवारा कुत्तों की निगरानी भी की जाए। साथ ही, नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से कुत्तों के टीकाकरण और पकड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मरीजों को एंटी रेबीज का सुई लगाई गई है। मरीजों में एक बच्चा एवं एक व्यक्ति ज्यादा घायल हुए थे, लेकिन घबराने वाली बात नहीं थी। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। - डॉ. अनुष्का झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल
Updated on:
06 Oct 2025 11:16 am
Published on:
06 Oct 2025 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग