
Ballia news, Pic-Patrika
Ballia Crime: बलिया जिले में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उभावं थाना क्षेत्र के मलेरा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम की शिक्षक हत्याकांड के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास सोनकर के दोनों पैरों में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश विकास सोनकर पर आरोप है कि उसने 16 सितंबर को अपने साथियों के साथ महिला अध्यापिका राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी थी। इसके अलावा उसी दिन अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव और महिला अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन और अंगूठी लूटकर, देवेंद्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और नगद बरामद किया है।
Published on:
22 Oct 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

