
इंदौर और भोपाल में 1 अगस्त से बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल नहीं मिलेगा। दोनों जिलों के कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। आदेश का पालन नहीं होने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। यह अच्छी पहल है और जिले में भी इस तरह की सख्ती की आवश्यकता है। सड़क हादसो में हर वर्ष 100 से अधिक लोग अपनी जान गवां देते हैं। मृतकों में आधे से अधिक हेड इंजुरी वाले होते हैं। अगर हेलमेट को लेकर थोड़ी सी सख्ती की जाए तो मौत के इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है। वर्तमान में जिले में गिनती के लोग ही हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। पेट्रोल पंपों में तो कोई हेलमेट लगाकर पहुंचता ही नहीं है। पत्रिका की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में संचालित पेट्रोल पंपों का जायजा लिया तो कहीं पर भी लोग हेलमेट पहने नजर नहीं आए। यहां इस तरह का कोई आदेश नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप संचालक भी आसानी से पेट्रोल दे रहे हैं। यहां तो कुछ लोग असुरक्षित तरीके से बोतल में भी पेट्रोल लेकर जाते हैं। सड़कों पर भी लोग बिना हेलमेट के ही वाहन दौड़ाते नजर आए। एक-दो लोगों के पास हेलमेट था भी लेकिन उसको उन्होंने हैंडल में टांग रखा था।
सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पूर्व में जिला प्रशासन के निर्देश पर पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने के नोटिस चस्पा किए गए थे वह नोटिस भी अब पेट्रोल पंप से गायब हैं। जब तक नोटिस पेट्रोल पंप पर लगे हुए थे कुछ लोग इसे देखकर ही हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचते थे लेकिन नोटिस निकालने के बाद से अब बेझिझक लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। व्यापार में घाटा ना हो इसको लेकर के पेट्रोल पंप संचालक भी ग्राहकों को कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।
बीते 4 वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु के आंकड़े भी भयावह है प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। वर्ष 2022 में 309 सड़क हादसों में 139 लोगों की मौत हुई वहीं 443 घायल हुए। 2023 में 345 सड़क दुर्घटनाओं में 178 लोगों की मौत हुई वहीं 479 लोग घायल हुए। वर्ष 2024 में 323 सड़क दुर्घटनाओं में 164 लोगों की मौत हुई और 398 लोग घायल हुए। इस वर्ष 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 194 सड़क दुर्घटनाओं में 89 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 266 लोग इसमें घायल हुए हैं। यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष 50 प्रतिशत मौत हेलमेट न लगाने की वजह से होती है।
हेलमेट को लेकर के आगामी दिनों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और चालानी कार्रवाई भी की जाएगी इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को भी इसके लिए निर्देशित किया जाएगा। मोतिउर रहमान, एसपी अनूपपुर
Published on:
02 Aug 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

