Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों का काला सच बेनकाब, ब्लैकमेलिंग से तंग आया प्रेमी, उठाया खौफनाक कदम; पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस

Amroha Woman Murder Case: यूपी के अमरोहा में पांच बच्चों की मां रीना की गला रेतकर हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी सलीम को गिरफ्तार किया है, जिसने कबूल किया कि रीना उससे अवैध संबंधों के बहाने तीन लाख रुपये की मांग कर रही थी और ब्लैकमेल कर रही थी।

2 min read
Google source verification
amroha woman murder lover salim confession blackmailing affair case

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस | Image Source - 'FB' @AmrohaPolice

Woman murder lover salim confession in Amroha: अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में हुई महिला रीना की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। आरोपी युवक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

दरअसल, आरोपी और मृतका के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। महिला बीते कुछ महीनों से युवक को ब्लैकमेल कर रही थी और बड़ी रकम की मांग कर रही थी। लगातार पैसों की मांग और धमकियों से तंग आकर युवक ने हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।

ब्लैकमेलिंग से तंग आया प्रेमी

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि महिला रीना उससे लगातार पैसे की मांग करती थी। वह पहले भी उससे कई बार रुपये ले चुकी थी और अब तीन लाख रुपये की मांग कर रही थी।

महिला ने यह धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह रिपोर्ट दर्ज करा देगी और संबंधों की बात सबको बता देगी। यह धमकी आरोपी के लिए असहनीय बन गई और उसने रीना की हत्या का फैसला कर लिया।

वारदात की योजना और खून से सने सबूत

सोमवार शाम करीब 6:45 बजे आरोपी सलीम महिला को बाइक पर बैठाकर हसनपुर-रहरा मार्ग के पास स्थित तीसरा मिल के नजदीक एक सुनसान खाली प्लॉट में ले गया। वहीं पर उसने पहले झगड़ा किया और फिर पहले से तैयार रखे छुरे से रीना का गला रेत दिया।

वारदात के बाद सलीम महिला का मोबाइल फोन और चुनरी लेकर मौके से फरार हो गया। अगले दिन मंगलवार की सुबह महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस की तुरंत कार्रवाई से खुला रहस्य

महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद हसनपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी मनिहारान निवासी सलीम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सलीम ने अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त छुरा, मृतका का मोबाइल, चुनरी और बाइक बरामद की गई।

संबंध, रकम और साजिश का पूरा खेल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी कपड़ों की फड़ लगाकर बिक्री करता था और महिला का बेटा उसी के पास काम करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और संबंध बन गए।

महिला हर महीने उससे आठ हजार रुपये लेती थी और दिवाली पर बीस हजार की अतिरिक्त मांग की थी। इसके बाद उसने तीन लाख रुपये की मांग रखी और न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। एसपी ने इस खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 15,000 का नकद इनाम भी दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग