Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब जागेगा शिक्षा विभाग: सैकड़ों स्कूल-कोचिंगों के पास नहीं मान्यता, कार्रवाई का इंतजार

अलवर जिले में निजी स्कूलों की तदाद बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अलवर में 2130 निजी स्कूल पंजीकृत हैं, जबकि सैकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं।

2 min read

अलवर

image

jitendra kumar

Aug 02, 2024

शहर के कई इलाकों में हो रहा है धड़ल्ले से संचालन

अलवर.जिले में निजी स्कूलों की तदाद बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अलवर में 2130 निजी स्कूल पंजीकृत हैं, जबकि सैकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग आंखे मूंदे बैठा है। इन स्कूलों में नए सत्र में दाखिला भी लिया जा रहा है और स्कूल वाहन से लेकर यूनिफार्म तक विद्यार्थियों को दिए जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना तय है।

शहर में करीब 16 स्कूलों बिना मान्यता के बरसों से संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में कुछ के पास तो केवल एक से आठ की मान्यता है और ये कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई करवा रहे हैं। साथ ही कई स्कूल ऐसी संचालित हो रही है, जिनका अटेचमैंट बाहर की स्कूलों से है। इसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से कई कलक्टर , जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज भी ये स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं।

शहर में फैलता जा रहा है जाल

अलवर शहर में पिछले आठ-दस सालों से निजी स्कूलों का जाल फैलता जा रहा है। इसमें कई स्कूल बिना मान्यता चल रहे हैं। सूर्य नगर, अग्रसेन चौराहा, खुदनपुरी, बतल की चौकी, बर्फखाना रोड, दिवाकरी सहित कई क्षेत्र हैं, जहां करीब 16 स्कूल बिना मान्यता चल रहे हैं। इन स्कूलों को लेकर कई बार शिकायत हो चुकी है।

-निजी स्कूल अगर बिना मान्यता के संचालित हो रही हैं तो इनकी जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

-नेकीराम, जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।

ये भी खबर पढ़ें:-आवासीय भवन-बेसमेंट में बिना एनओसी के चल रहे कोचिंग, यहां न हो जाए हादसा

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट